भारतीय रेलवे का बुरा हाल, बीते 13 महीनों में कम से कम 339 मौतें
जून 2023 से अब तक कम से कम 7 बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिनमें कम से कम 339 जानें जा चुकी हैं. ये दुर्घटनाएं नरेंद्र मोदी सरकार के रेलवे प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े करती हैं.
बालासोर ट्रेन हादसा, 2 जून 2023
ओडिशा के बालासोर के में हुए इस हादसे में 296 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई थी और यह भारत में रेलवे के इतिहास की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक थी. यहां एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं.
सबसे भयानक रेल हादसों में एक
बालासोर हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस गलती से एक लूप लाइन में घुस गई और मालगाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी की कुछ बोगियां पलटकर दूसरी तरफ से आ रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गई. इसने रेल मंत्रालय और उसके कवच सुरक्षा सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए.
मदुरई ट्रेन अग्निकांड, 26 अगस्त 2023
मदुरई जंक्शन पर हुए इस हादसे में 9 लोगों की जान गई थी और 20 लोग घायल हुए. इस बार आम यात्री किसी टक्कर नहीं, बल्कि आग का शिकार हए थे. जांच में सामने आया कि कुछ यात्री गैस सिलेंडर लेकर ट्रेन की बोगी में खाना बनाने लगे. इसने रेलवे की सुरक्षा जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस हादसा, 11 अक्टूबर 2023
बिहार के बक्सर में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई और करीब 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. जांच में प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा था कि पटरी से उतरने से थोड़ी देर पहले रेलवे स्टाफ ने ट्रेन से स्पार्किंग और अजीब अवाज आने की बात कही थी.
आंध्र प्रदेश पेसेंजर ट्रेन हादसा, 29 अक्टूबर 2023
आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिले में हुए पैसेंजर ट्रेन हादसे में 14 जानें चली गई थीं. प्रारंभिक जांच में पता चला था कि रेलवे ट्रैक पर सिग्नल संबंधी खामियां थीं. एक पैसेंजर ट्रेन अपने तय स्थान पर ना रुककर आगे बढ़ी तो टक्कर हो गई. इस हादसे ने रेल मंत्रालय के कवच सिस्टम पर फिर से सवाल खड़े किए.
कंचनजंघा एक्सप्रेस हादसा, 17 जून 2024
पश्चिम बंगाल के रंगापानी रेलवे स्टेशन के पास सीमा से तेज चल रही एक मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस के आखिरी हिस्से में टक्कर मार दी. इस हादसे में 10 यात्रियों की जान चली गई और कम से कम 60 लोग घायल हो गए.
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हादसा, 18 जुलाई 2024
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 4 जानें गईं और कम से कम 32 लोग घायल हुए. इस हादसे की जांच जारी है. रेलवे प्रशासन जानबूझकर हादसा करवाने की साजिश पर भी गौर कर रहा है.
हावड़ा-मुंबई मेल हादसा, 30 जुलाई 2024
झारखंड के चक्रधरपुर के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. शुरुआती जांच के मुताबिक, हादसे की जगह पर पहले से एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. ऐसे में उस पर लगा तिरपाल तेज हवा के चलते उड़कर हावड़ा मेल के इंजन पर आ चिपका. कुछ ना दिखने पर लोको पायलट ने जोर से ब्रेक लगाई तो ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए.