चंद्रमा मिशन की तैयारी के लिए कैनेरी द्वीपों के लांत्सारोते में ट्रेनिंग जारी है. यहां का ज्वालामुखीय परिदृश्य चांद की सतह से मेल खाता है. ट्रेनिंग कर रहे जर्मन अंतरिक्ष यात्री आलेक्सांडर गैर्स्ट ने बताया कि किन चुनौतियों से पार पाने के लिए यहां तैयारी की जा रही है.