अमेजन के जंगलों को बचाएगा एआई वाला बक्सा
२७ सितम्बर २०२३पर्यावरणके लिए बेहद जरूरी अमेजन के जंगलों में वनों की कटाईकाफी तेजी से हो रही है. वैज्ञानिक कोशिश कर रहे हैं कि इसे बचाया जा सके. इस कोशिश में अब वैज्ञानिक एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं. एआई से जुड़े छोटे छोटे बक्सों को पेड़ों से बांधा जा रहा है. यह बक्से छोटे इंटरनेट मॉडेम की तरह दिखते हैं लेकिन वास्तव में वायरलेस बनाए गए हैं. उपग्रह के माध्यम से नेटवर्क में एक किलोमीटर (0.6 मील) के भीतर लोगों को यह डेटा पहुंचा सकते हैं.
प्रोजेक्ट मैनेजर थियागो अल्मीडा ने एएफपी को बताया, "लोककथाओं में शिकारियों का शिकार करने वाले एक जंगली जीव के नाम पर इन बक्सों का नाम "कुरुपिरस" रखा गया है.” इनमें लगे स्पोर्ट सेंसर और सॉफ्टवेयर को "चेनसॉ और ट्रैक्टरों या इसी तरह की दूसरी चीजों की आवाज पहचानने के लिए प्रशिक्षित" किया गया है ताकि वनों की कटाई को रोका जा सके. वनों की कटाई अक्सर इसी तरह के उपकरणों से होती है. यह बक्सा इन आवाजों की पहचान करते ही सुरक्षा एजेंसियों को खबर दे देगा और वह कटाई को रोक सकेंगे.
रियल टाइम में पेड़ कटने की जानकारी
अमेजन के जंगलों में ज्यादातर सेटेलाइट का इस्तेमाल होता रहा है. सेटेलाइट के जरिए जंगल में कहीं भी कटाई का पता चल जाता लेकिन जब तक यह खबर एजेंसी तक पहुंचती है, जंगल को काफी नुकसान हो चुका होता.
अमेजोनास स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर रायमुंडो क्लाउडियो गोम्स ने इस परियोजना में बड़ी भूमिका निभाई है. उनका कहना है, "इस सिस्टम का लाभ यह है कि यह वास्तविक समय में किसी हमले या खतरे का पता लगा सकता है."
इस परियोजना ने ब्राजील के उत्तरी अमेजोनास राज्य की राजधानी मनौस के पास घने जंगली इलाके में पेड़ों पर लगाए गए दस प्रोटोटाइप बक्से के साथ अपना पायलट चरण पूरा कर लिया है. गोम्स ने कहा, ब्राजील की कंपनी हाना इलेक्ट्रॉनिक्स के जरिए किए गए इस परियोजना के शुरुआती नतीजे "बहुत आशाजनक" हैं.
सस्ते हैं सेंसर
इनकी टीम अब सिस्टम में सैकड़ों और सेंसर जोड़ने के लिए और अधिक फंडिंग की तलाश कर रही है, जिसमें वे सेंसर भी शामिल हैं जो जंगल की आग से निकलने वाले धुएं और गर्मी का पता लगाने में सक्षम होंगे.
यह सेंसर बहुत महंगे नहीं हैं. कई देशों में पहले से उपयोग किए जा रहे ऑडियो सेंसर-आधारित सिस्टम के विपरीत, यह परियोजना तुलनात्मक रूप से सस्ती है क्योंकि इसमें डेटा ट्रांसमिशन के लिए बड़े एंटेना की आवश्यकता नहीं होती है. हर सेंसर का दाम करीब 200 से 300 अमेरिका डॉलर है.
ब्राजीलके राष्ट्रपति, लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने 2030 तक अमेजन में अवैध वनों की कटाई को खत्म करने का वादा किया है. उनके धुर दक्षिणपंथी पूर्ववर्ती जायर बोल्सोनारो के शासनकाल में अमेजन की औसत वार्षिक कटाई पिछले दशक की तुलना में 75 फीसदी बढ़ गई थी.
एसडी/एनआर (एएफपी)