जर्मनीः होटल की इमारत ढहने से दो लोगों की मौत, कई फंसे
७ अगस्त २०२४इमारत ढहने की घटना मंगलवार रात 11 बजे के करीब हुई. यह होटल फ्रैंकफर्ट के पश्चिम में करीब 68 किलोमीटर दूर क्रोएव में है. बुधवार सुबह पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि हादसे में प्रभावित हिस्से में 14 लोग थे. इनमें से पांच लोग होटल से सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए क्योंकि वो होटल के उस हिस्से में नहीं थे जो ढह गया. दो लोगों की मौत हुई है और इनके अलावा बचाव अधिकारियों ने मलबे में फंसे सात लोगों से बात करने में सफलता पाई है. इनमें से चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.
यूरोकप में फैंस के लिए इंतजामों ने खोली जर्मन कार्यकुशलता की पोल
बेर्नकास्टेल विटलिष डिस्ट्रिक्ट के आपदा संरक्षण अधिकारी योएर्ग टॉयश के मुताबिक एक मंजिल ढह जाने की वजह से दो छतें एक दूसरे के ऊपर आ गई हैं. इस वजह से फंसे हुए लोगों तक पहुंच पाना मुश्किल साबित हो रहा है. टॉयश ने कहा, "हमें बहुत सावधानी से आगे बढ़ना होगा क्योंकि पूरी इमारत जैसे ताश के पत्तों का घर है. अगर हमने गलत पत्ता खींच लिया तो पूरी इमारत का ढहना तय है."
चार लोग बाहर निकले
जिन लोगों को बाहर निकालने में सफलता मिली है उनमें, एक पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. बच्चे की मां को मामूली चोटें आई हैं. बच्चे के पिता अब भी मलबे में फंसे हुए हैं. हालांकि टॉयश ने कहा कि उनके जल्दी ही बाहर निकल आने की उम्मीद है. यह परिवार नीदरलैंड्स का निवासी है.
टॉयश ने कहा, "हम सब की आंखों में आंसू थे और मुझे अब भी वैसा ही महसूस हो रहा है. पूरी कहानी में यह बहुत भावुक हिस्सा था. जब हम यहां आए तो हमें ऐसा लग रहा था कि हम किसी को नहीं निकाल पाएंगे."
इमारत ढहने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. स्थानीय सरकारी प्रसारक एसडब्ल्यूआर का कहना है कि चश्मदीदों ने एक जोरदार आवाज सुनी और उसके बाद गिरती हुई इमारत से धुल का गुबार दिखा.
जर्मनी में सीवर सिस्टम में काम कर रहे तीन कर्मचारियों की हादसे में मौत
जिन लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है वो अभी जिंदा हैं लेकिन उनकी मुश्किल बढ़ रही है. टॉयश ने बताया, "हम मलबे में दबे सात लोगों से संपर्क करने में सफल हो गए और उनमें से चार को मामूली चोट के साथ निकाल लिया गया, ये तो चमत्कार जैसा है."
बचाव अभियान में 250 लोग जुटे हुए हैं. इनमें ड्रोन स्पेशलिस्ट से लेकर खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है. अधिकारियों ने आस पास की इमारतों से 31 लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है.
मोजेल नदी के किनारे बसा क्रोएव एक खूबसूरत शहर है जो अपनी वाइन के लिए जाना जाता है. इस मौसम में यहां खूब सैलानी आते हैं. शहर की आबादी करीब 2,200 है. इसके पास ही ट्राबेन ट्रारबाख रिसॉर्ट टाउन भी है.
एनआर/एए (एपी, एएफपी)