25 साल का हुआ दो सिर वाला कछुआ
दो सिर वाला यह खास कछुआ 25 साल का हो गया है. इसका नाम है यानूस, जो दो सिर वाले एक रोमन देवता के नाम पर रखा गया था. कैसी है दो सिरों के साथ इसकी जिंदगी?
दो सिर वाला कछुआ
यानूस 25 साल को हो गया है. इस मौके पर एक खास पार्टी हुई जिसमें यानूस को भी उसकी पसंद का खाना दिया गया.
दो सिर, दो दिल, दो फेफड़े
यानूस के दो सिर हैं, दो दिल और दो ही फेफड़े हैं. लेकिन पाचन तंत्र एक ही है.
पूरा ख्याल रखती हैं एंजेलिका
यानूस का ख्याल रखने वालीं एंजेलिका बोरगोएं कहती हैं कि देखरेख का ही नतीजा है कि वह अब भी जिंदा है. यानूस जेनेवा के नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में रहता है.
दाएं-बाएं का फर्क
एंजेलिका बताती हैं कि यानूस का दाहिना सिर बाएं के मुकाबले ज्यादा उत्सुक औस सक्रिय है जबकि बायां थोड़ा सुस्त और लालची किस्म का है.
रोज मालिश और ग्रीन टी में स्नान
यानूस को स्वस्थ रखने के लिए एंजेलिका उसे ऑर्गैनिक सलाद ही खिलाती हैं. फिर उसे रोजाना मालिशा और ग्रीन टी में स्नान कराया जाता है.
सुबह संगीत से
एंजेलिका कहती हैं कि यानूस के उठते ही वह सुबह सुबह संगीत चला देती हैं. उन्हें लगता है कि यानूस उनकी आवाज पहचानता है.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें