यूएई के मिशन ने भेजी मंगल की पहली झलक
यूएई के मंगल मिशन ने अंतरिक्ष से मंगल ग्रह की पहली झलक भेजी है, यूएई का होप 12 फरवरी को मंगल के ऑर्बिट में प्रवेश किया था. होप ने मंगल ग्रह की कुछ तस्वीरें भेजी हैं. तस्वीरों में सबसे बड़ा ज्वालामुखी भी नजर आ रहा है.
पहला अरब देश
यूएई का होप प्रोब तेजी के साथ मंगल ग्रह की तरफ बढ़ रहा है. इस मानवरहित प्रोब का नाम 'अल-अमल' है, अरबी में जिसका मतलब होता है उम्मीद. इसने मंगल ग्रह की तस्वीरें भेजी हैं. मिशन से ली गई तस्वीर में मंगल की सतह से सूरज की रोशनी निकलती दिख रही है.
सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी
होप द्वारा भेजी गई तस्वीर मंगल ग्रह पर एक ज्वालामुखी दिखाती है, यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी है. होप ने मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने के बाद यह तस्वीर ली. इस मिशन का उद्देश्य मंगल ग्रह के वातावरण के मौसम के रहस्यों को सुलझाना है.
सात महीने बाद
'अल-अमल' को पृथ्वी से मंगल तक की 49.3 करोड़ किलोमीटर की दूरी तय करने में सात महीने लग जाएंगे. अगर वह समय से मंगल पर पहुंच गया, तो 2021 में अमीरातों के एकीकरण की 50वीं वर्षगांठ के आने तक यह लक्ष्य हासिल हो जाएगा.
लाल ग्रह को जानने में मिलेगी मदद
अंतरिक्ष यान के मंगल पर दो साल तक कक्षा में रहने की उम्मीद है. नतीजतन वह कई और तस्वीरें भेजेगा, जो इस लाल ग्रह को जानने और समझने में और मदद करेगी.
उत्साहित देश
यूएई के उप-राष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम इस सफलता से रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है जब मंगल ग्रह की तस्वीर अरब दुनिया ने ली है.
महिला कर रही नेतृत्व
33 साल की सारा अल अमीरी मंगल मिशन की डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर और साइंस लीड हैं. उन्हें यूएई के वैज्ञानिकों के बीच नेतृत्व दिया गया है.
मंगल पर इंसानी बस्ती
यूएई की महत्वाकांक्षाएं सिर्फ मंगल तक पहुंचने की नहीं है बल्कि वह 2117 तक मंगल पर एक मानव बस्ती को बसाना चाहता है.