लंदन में 39 शवों की जांच के दौरान पुलिस को मिले अहम सुराग
२४ अक्टूबर २०१९
लंदन के बाहर एक ट्रक में पाए गए 39 लोगों के शव को लेकर ब्रिटेन की पुलिस जांच कर रही है. माना जा रहा है कि ट्रक बुल्गारिया से आ रहा था और ब्रिटेन में आने के लिए इसने बेल्जियम के जीब्रुगे बंदरगाह को पार किया था.