15 सबसे मशहूर किस
किस प्यार जताने का एक तरीका है. ये हैं अब तक की 15 सबसे चर्चित किस.
गॉन विद द विंड
1939 की इस फिल्म ने और फिल्म में इस किस ने हंगामा मचा दिया था. विवियन ले और क्लार्क गैबल के इस सीन के बाद फिल्म में कुछ ऐसा होता है कि दुनिया ही बदल जाती है. इसलिए सबको यह किस याद रह गई.
पर्दे पर पहली किस
1896 में एक शॉर्ट फिल्म आई थी जिसका नाम ही था द किस. इसमें स्टेज पर खड़े ऐक्टर्स मे इरविन और जॉन सी राइस ने 20 सेकंड लंबा किस किया. इस पर विवाद भी हुआ लेकिन सिनेमा में शुरुआत भी हुई.
टाइटैनिक वाली किस
इसके बारे में कहने की क्या जरूरत है! लाखों कपल इस सीन को, इस किस को अपनी जिंदगी में दोहरा चुके हैं.
स्पाइडरमैन
सिनेमा के इतिहास की सबसे चर्चित किस में एक यह भी है. 2002 की स्पाइडर मैन फिल्म की यह किस आसान नहीं थी. उलटा लटक कर पानी में भीगते हुए टॉबी मक्गवायर बहुत असहज हो गए थे.
झूठी किस?
प्रिंसेस डायना की जिंदगी का सबसे खराब दिन था 29 जुलाई 1981, जब उन्होंने प्रिंस चार्ल्स से शादी की. ऐसा उन्होंने कहा था, 11 साल बाद. लेकिन यह किस दुनिया ने देखी थी.
नई पीढ़ी की किस
प्रिंसेस डायना के बड़े बेटे प्रिंस विलियम और उनकी दुल्हन केट की इस किस को शायद सबसे ज्यादा चर्चा मिली. क्योंकि टीवी पर घर घर में यह किस बार-बार देखी गई.
सबसे बड़ा स्कैंडल
एमटीवी के शो में मडॉना ने लाइव स्टेज पर ब्रिटनी स्पीयर्स को किस कर लिया था. 2003 के वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड के इस किस पर ब्रिटनी के बॉयफ्रेंड जस्टिन टिंबरलेक ने कहा था, कुछ ज्यादा ही लंबा था.
युद्ध खात्मे पर
14 अगस्त 1945 की यह किस और उसके जरिये यह फोटो अमर है. दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण की खबर आते ही सब झूम पड़े थे. खुशी में फौजी ने एक लड़की को किस कर लिया.
1950 की गलियां
फोटोग्राफर रॉबर्ट डोएजनोए ने 1950 के दशक में पैरिस की गलियों पर पूरी एक सीरीज तैयार की थी. उसी सीरीज की यह फोटो 'किस इन फ्रंट ऑफ सिटी हॉल' पोस्टर और पोस्टकार्ड के रूप में करोड़ों बार बिकी है.
गोल्डन किस
गुस्ताव क्लिम्ट की सबसे मशहूर पेंटिंग किस 1908 से 1909 के बीच पूरी हुई. इसी पेंटिंग के जरिए क्लिम्ट आज भी जिंदा हैं.
भाई-प्यारा
पूर्वी जर्मनी में नेता लोग एक दूसरे से ऐसे ही मिलते थे. इसे ब्रदरली किस कहा जाता था. 1979 में पूर्वी जर्मनी के राष्ट्र प्रमुख एरिक और सोवियत रूस के नेता लियोनिड ब्रेजनेव का भाईचारा देखिए.
किस ऑफ लव
2015 में भारत में किस ऑफ लव कैंपेन चला था. नैतिक पहरेदारी का विरोध करते युवा चौराहों पर जमा होते और एक दूसरे को किस करते. इस पर खूब बवाल हुआ था.
जिस जमीं पर वे चले
पोप जॉन पॉल द्वीतीय तब दुनियाभर की यात्रा कर रहे थे. वह जहां भी जाते ऐसे ही जमीन को चूमते थे. 1986 का फिजी का यह फोटो उसी दौरान का है.
पहली फिल्मी किस
हिन्दी फिल्मों की पहली स्टार ऐक्ट्रेस देविका रानी ने 1933 में पहली बार पर्दे पर किस करके हलचल मचा दी. उनके पति हिमांशु रॉय भी फिल्में बनाते थे.
एक्जिट के बाद किस
इसी साल ब्रिटेन यूरोपीय संघ से एग्जिट मार गया. ऐसा ना चाहने वालों ने बहुत किस किए लेकिन कुछ काम नहीं आए. हालांकि वे अब भी कोशिश कर रहे हैं.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |