वैलेंटाइन डे पर यूं प्यार में डूबी रही पूरी दुनिया
14 फरवरी यानी वैलेन्टाइंस डे. कोई सिंगल हो या मिंगल, इस दिन लोगों के मन में प्यार और पार्टनर का ख्याल तो आता ही है. तो लोगों ने अपने-अपने हिसाब से वैलेन्टाइंस डे मनाया. कैसे-कैसे मनाया, आइए देखते हैं.
और बात बन गई
इंग्लैंड की रहने वाली एमा एडम्स और सारा मेलबॉन 14 फरवरी को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर थीं. शादी का प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद दोनों ने किस किया.
समंदर किनारे
हांगकांग के विक्टोरिया हार्बर में वैलेंटाइन डे की शाम एक कपल किस करते हुए. बीते दिनों हांग कांग में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
जलवा भी तो कुछ होता है
थाईलैंड के नोंग नूच ट्रॉपिकल गार्डन में वैलेंटाइन डे के दिन ये हाथी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. इन पर बैठे एक कपल को अधिकारी ने शादी का प्रमाण-पत्र दिया.
प्यार, हर किसी के लिए
थाईलैंड में कुछ LBGTQ जोड़ों ने वैलेंन्टाइन डे पर समलैंगिक शादियों का रजिस्ट्रेशन कराया. वे सांकेतिक रूप से अपनी मुहिम को आगे बढ़ा रहे थे.
इश्क का रंग लाल
मिस्र की राजधानी काहिरा में भी वैलेंटाइन डे का जश्न देखा गया. कई मुस्लिम देशों में वैलेंटाइन डे को पश्चिमी संस्कृति का बढ़ता असर माना जाता है.
प्यार जताने के तरीके
केन्या की राजधानी नैरोबी में वैलेंटाइन डे पर एक अभियान चलाया गया- 'अपना प्यार जताइए, रक्तदान करके'. इस मौके पर तमाम लोगों ने रक्तदान किया.
प्रार्थना भी कर सकते हैं
बैंकॉक में डेटिंग ऐप टिंडर ने 'प्रे एंड स्वाइप राइट' नाम का एक इवेंट किया. इसमें लोग घुटने टेककर प्रार्थना कर सकते थे और फोटोबूथ पर सेल्फी खींच सकते थे.
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
टिंडर के इस फोटोबूथ पर तमाम लोगों ने आकर प्रार्थनाएं की. यहां लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया था.
कुत्तों के लिए खास वैलेंटाइन डे
पेरू के लीमा में कुत्तों के लिए यह वैलेन्टाइंस डे बड़ा खास साबित हुआ. बहुत से लोगों ने 14 फरवरी को अपने कुत्तों की शादियां करा दी. (वीएस)