बेकाबू हुआ यूरोपीय रॉकेट वेगा-सी
२२ दिसम्बर २०२२मंगलवार रात हुई रॉकेट लॉन्च की इस नाकामी ने वेगा-सी रॉकेट के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. नतीजतन अब यूरोप को पृथ्वी की कक्षा में सेटेलाइट भेजने की देरी की मुश्किल से जूझना होगा. एक तराफ आरियाने-6 रॉकेट में देर लग रही है, तो दूसरी तरफ युक्रेन युद्ध के बाद रूस के साथ अंतरिक्ष में सहयोग बंद हो गया है.
गिरते रॉकेट को हवा में कैच करने का परीक्षण
वेगा-सी का पहला कारोबारी लॉन्च
अगर यह उड़ान सफल होती, तो यह वेगा-सी रॉकेट का पहला कारोबारी लॉन्च होता. वेगा-सी की पहली सफल उड़ान इसी साल 13 जुलाई को हुई थी. मंगलवार की रात स्थानीय समय के मुताबिक करीब 10:47 मिनट पर उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद रॉकेट अपने तय मार्ग से भटक गया और उसके साथ संपर्क खत्म हो गया. आरियानेस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेफाने इस्रायल का कहना है, "अभियान खत्म हो गया है. फ्रेंच गुयाना के कोरू स्पेस सेंटर से इस रॉकेट को लॉन्च किया गया था.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रॉकेट के दूसरे चरण के लॉन्चर में कोई गड़बड़ी हुई, जिसके कारण वेगा-सी मिशन खत्म हो गया. रॉकेट को अटलांटिक सागर के ऊपर से छोड़ा गया था. इसने 100 किलोमीटर की ऊंचाई हासिल कर ली थी और तब यह कोउरू के उत्तर में 900 किलोमीटर दूर था. इसके बाद इससे संपर्क टूट गया और फ्लाइट सेफ्टी ऑफिसर ने इसे खत्म करने का आदेश दिया. कंपनी के मुताबिक रॉकेट का मलबा अटलांटिक सागर में गिरा है.
क्या होता है अंतरिक्ष का मलबा और यह क्यों खतरनाक है?
विशेषज्ञ इस नाकामी के मूल कारण का पता लगाने में जुटे हैं. कंपनी का कहना है कि रॉकेट मोटर के जेफीरो 40 ठोस ईंधन के साथ कुछ समस्या हुई है. गुरुवार सुबह से ही विशेषज्ञों की एक स्वतंत्र टीम ने इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
यूरोपीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को झटका
रॉकेट में एयरबस के दो अर्थ ऑबर्जवेशन सेटेलाइट थे, जिन्हें पृथ्वी की कक्षा में पहुंचाया जाना था. वेगा-सी रॉकेट के दर्जन भर लॉन्च की योजना बनाई गई थी. हालांकि अब यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वेगा सी को फिर से लॉन्च की मंजूरी मिलेगी या नहीं. वेगा-सी रॉकेट कार्यक्रम यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की निगरानी में चल रहा था और इस कार्यक्रम की मुख्य कांट्रैक्ट्रर इटली की आवियो है. आरियानेस्पेस लॉन्च का कारोबारी हिस्सा संभालता है.
वेगा-सी पहले के वेगा रॉकेट का नया संस्करण है. वेगा रॉकेट 2012 से ही हल्के उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाते रहे हैं. नए रॉकेट को पुराने से किफायती माना जा रहा था क्योंकि यह ज्यादा वजन ले जाने में सक्षम है. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों को उम्मीद है कि अगले साल आरियाने-6 रॉकेट के लॉन्च के बाद यूरोपीय अंतरिक्ष यात्रा ज्यादा सुगम होगी. हालांकि इसका लॉन्च कई बार टाला गया है. अब इसके अगले साल होने की उम्मीद जताई जा रही है. आरियानेस्पेस के प्रमुख स्टेफाने इस्रायल का कहना है कि आरियाने-5 या आरियाने-6 मिशन पर वेगा सी की नाकामी का कोई असर नहीं होगा.
एनआर/एसएम (एएफपी, डीपीए)