67 साल की उम्र में ऋषि कपूर का निधन
३० अप्रैल २०२०सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें बुधवार सुबह अस्पताल में दाखिल कराया गया था. ऋषि कपूर ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी और आखिरकार वे हार गए. गुरुवार सुबह उनका मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर के निधन को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "वे इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं. उनका निधन हो गया. मैं टूट चुका हूं."
कपूर परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि वे आखिरी समय तक प्रसन्न रहे और डॉक्टरों का मनोरंजन करते रहे. परिवार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "ऋषि कपूर ने गुरुवार सुबह 8:45 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कहा. ऋषि कपूर पिछले दो साल से ल्यूकेमिया से पीड़ित थे. वे हंंसते हुए और लोगों को हंसाते हुए इस दुनिया का साथ छोड़ गए." इस बयान में लॉकडाउन की वजह से भीड़ इकठ्ठा ना होने की भी बात कही गई है. परिवार ने लोग से अपील की है कि वह नियम का पालन करें, जो इस वक्त लागू है.
न्यू यॉर्क में उनका कैंसर का इलाज हुआ था और पिछले साल ही वे भारत लौटे थे. बुधवार को उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि ऋषि कपूर को सांस लेने में तकलीफ और चेस्ट संक्रमण के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में भी दो बार उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. न्यू यॉर्क में कैंसर के इलाज के दौरान पूरे वक्त उनकी पत्नी नीतू उनके साथ रहीं और उनके बेटे रणबीर कपूर उनसे मिलने भी अमेरिका जाते थे. ऋषि कपूर अपने पीछे पत्नी नीतू, बेटा रणबीर और बेटी रिद्धिमा को छोड़ गए.
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore