अर्जेंटीना में मेसी और उनकी टीम का स्वागत
अर्जेंटीना में मेसी और उनके साथियों का स्वागत करने के लिए पूरा देश उमड़ आया. राजधानी ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर तो बस लोग और अर्जेंटीना की नीली जर्सी का ही रंग छाया रहा.
सड़कों पर लोगों का समंदर
मंगलवार सुबह से ही राजधानी की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. लोग विजेता टीम और वर्ल्डकप की एक झलक पाने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आये.
टीम मेसी की एक झलक पाने की बेताबी
एयरपोर्ट के नजदीक अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्यालय से जब खुली बस में सवार खिलाड़ी बाहर निकले तो हाइवे के दोनों तरफ लोगों का तांता लगा था. लोगों को तो इस पल का रविवार से ही इंतजार था.
दुख भूल कर जश्न
वर्ल्डकप ने आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे देश को जश्न बनाने का मौका दे दिया है. हर 10 में से 4 आदमी गरीबी से जूझ रहा है और महंगाई कमर तोड़ रही है लेकिन फिलहाल तो बस जीत का जश्न ही नजर आ रहा है.
एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़
मंगलवार सुबह का उजाला फैलने से पहले ही खिलाड़ियों का विमान जब एयरपोर्ट पर उतरा तो वहां हजारों लोग स्वागत करने के लिए तैयार खड़े थे.
36 साल बाद वर्ल्डकप
अर्जेंटीना तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता है लेकिन इससे पहले यह जीत डियेगो मैराडोना के जमाने में 36 साल पहले मिली थी.
लोगों का प्यार
विनर वाला गोल्ड मेडल पहने खिलाड़ियों ने बारी बारी से वर्ल्डकप उठाया और खुली बस की छत पर से चारों तरफ मौजूद दर्शकों का अभिवादन और प्यार स्वीकार किया.
हर तरफ जश्न
राजधानी ब्यूनस आयर्स में पार्टी का मूड थमने का नाम ही नहीं ले रहा. वर्ल्डकप में जीत के बाद से ही यहां लोग जश्न मनाने में डूबे हुए हैं.
हर तरफ नीले झंडे
हर तरफ अर्जेंटीना के झंडे लहराते और मोबाइल फोन के टॉर्च से अर्जेंटीना की जनता ने एक शहर की अनोखी तस्वीर बना दी.
खुशी के सारे रंग
ड्रम बजाते, गाते झूमते और आतिशबाजी से आसमान को रोशन करते लोगों की भीड़ के साथ खिलाड़ियों की बस ने शहर का चक्कर लगाया.
मुख्य कार्यक्रम शहर में
खिलाड़ी थोड़ा वक्त अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के एयरपोर्ट के पास केंद्र में बिता कर शहर के मध्य विशाल ओबेलिसो स्मारक पर पहुंचे जहां लाखों की संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए जमा थे.