प्रतिबंधों के लपेटे में आए पुतिन के मित्र
पश्चिमी देशों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी माने जाने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगाए हैं. देखिए इस लिस्ट में कौन कौन से रूसी सेठ हैं.
इगोर सेशिन
सेशिन रूस के पूर्व उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं. फिलहाल वह सरकारी तेल कंपनी रोजनेफ्ट के सीईओ हैं. सेशिन को पुतिन की विश्वस्त करीबियों में गिना जाता है.
अलेक्सेई मोर्दाशोव
रूस के सबसे बड़े प्राइवेट मीडिया ग्रुप, नेशनल मीडिया ग्रुप में मोर्दाशोव ने खूब निवेश किया है. यूरोपीय संघ का आरोप है कि मोर्दाशोव ने यूक्रेन को अस्थिर करने वाली नीतियों का समर्थन किया. मीडिया टाइकून इन आरोपों से इनकार करते हैं.
अलीशेर उस्मानोव
उज्बेकिस्तान में पैदा हुए उस्मानोव धातु और टेलिकॉम सेक्टर के टायकून हैं. ईयू के मुताबिक उस्मानोव ने पुतिन के एक करीबी सलाहकार को करोड़ों की रकम दी. अमेरिका और ब्रिटेन ने उस्मानोव को ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
मिखाएल फ्रिडमैन और एवेन
यूरोपीय संघ के मुताबिक इस तस्वीर में दिख रहे फ्रिडमैन पुतिन के सबसे करीबी रूसी फाइनेंसरों में से एक हैं. फ्रिडमैन और उनके पार्टनर पियोत्र एवेन बैंकिंग, रिटेल और तेल से अरबों डॉलर कमा चुके हैं. ईयू के दस्तावेजों के मुताबिक फ्रिडमैन नियमित रूप से पुतिन से मुलाकात करते हैं.
बोरिस और इल्गोर रोटेनबर्ग
रोटेनबर्ग परिवार का पुतिन से करीबी नाता बताया जाता है. बोरिस एसएमपी बैंक के सहमालिक भी हैं. यह बैंक रूसी गैस कंपनी गाजप्रोम से जुड़ा है. बोरिस के बड़े भाई आर्कादी पर पहले ही ईयू और अमेरिका के प्रतिबंध हैं.
गेनादी तिमशेकों
तिमशेंको, बैंक रोसिया के बड़े शेयर धारकों में शामिल हैं. ईयू के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक रूसी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस बैंक को अपना पर्सनल बैंक मानते हैं. बैंक रूसी टेलीविजन स्टेशनों में भी पैसा लगा चुका है और उसका निवेश क्रीमिया तक फैला है.
लक्जरी याटें जब्त
नए प्रतिबंधों के तहत संपत्तियां जब्त की गई हैं और यात्रा पर भी पाबंदियां लगाई गई हैं. बीते कुछ दिनों में इटली, फ्रांस और ब्रिटेन में रूसी कुलीन वर्ग की कई लक्जरी याटें जब्त की गई हैं. इनमें सेशिन, उस्मानोव और तिमशेंको की याट्स भी शामिल हैं. (रिपोर्ट मोनिर घाएदी)