2024 में भारतीयों ने गूगल पर क्या सर्च किया
2024 के गूगल ट्रेंड्स से पता चलता है कि भारत अपनी परंपराओं से जुड़ा है, लेकिन दुनिया की ओर भी कदम बढ़ा रहा है. खेल, राजनीति, मनोरंजन और लाइफस्टाइल में भारतीयों की दिलचस्पी हर साल की तरह खास रही.
खेलों का जलवा
पांच सबसे ज्यादा सर्च किए गए कीवर्ड्स में तीन, आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप और ओलंपिक्स 2024 खेलों से जुड़े थे. उसके बाद बीजेपी और इलेक्शन रिजल्ट्स भी टॉप 5 में शामिल रहे.
चुनाव और राजनीति पर फोकस
बीजेपी, 2024 के चुनाव नतीजे और नेताओं में नीतीश कुमार और चिराग पासवान के नाम सर्च में छाए रहे. हालांकि व्यक्तियों में सबसे ज्यादा नाम पहलवान विनेश फोगाट का सर्च किया गया.
सिनेमा और स्ट्रीमिंग का जोर
फिल्मों में स्त्री 2, कल्कि 2898 एडी और 12वीं फेल को सबसे ज्यादा खोजा गया जबकि सीरीज में हीरामंडी पहले और मिर्जापुर दूसरे नंबर पर रहा. नादानियां, हुस्न और इल्युमिनाटी इस साल के सबसे ज्यादा सर्च किए गए गाने रहे.
वैश्विक और सांस्कृतिक जिज्ञासा
अल आइज ऑन राफा, सर्विकल कैंसर और तवायफ जैसे शब्द सर्च में दिखे. ट्रेंड दिखाता है कि लोग अंतरराष्ट्रीय खबरों और अपने इतिहास को लेकर ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं.
‘नियर मी’ सर्च में जरूरतों की झलक
अपने आसपास हवा की गुणवत्ता लोगों की सर्च में सबसे ऊपर रही. एयर क्वालिटी, राम मंदिर और स्पोर्ट्स बार जैसी चीजें सबसे ज्यादा सर्च की गईं.
यात्रा के लिए नया और पुराना दोनों
यात्रा के लिए अजरबैजान और कजाखस्तान जैसे नए विदेशी डेस्टिनेशन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. वहीं, मनाली और जयपुर जैसी पारंपरिक जगह भी ट्रेंड में रहीं.
खाने की पसंद में विविधता
मैंगो पिकल और धनिया पंजीरी जैसी रेसिपीज ने पारंपरिक स्वाद को हाइलाइट किया. लेकिन सबसे ज्यादा खोजी गई रेसिपी रही, पॉर्न स्टार मार्टिनी.