आम का अचार और चंद्रयानः गूगल पर इंडिया ने क्या खोजा
गूगल के 2023 के ट्रेंड्स के मुताबिक भारत में जो चीजें सबसे ज्यादा खोजी गईं, उनमें चंद्रयान सबसे ऊपर था. देखिए, और क्या क्या खोजा गया.
खबरों में चंद्रयान
गूगल न्यूज पर भारत में सबसे ज्यादा सर्च किए गए कीवर्ड्स में सबसे ऊपर चंद्रयान-3 है. उसके बाद कर्नाटक चुनाव के नतीजे और फिर इस्राएल की खबरें खोजी गईं.
जी20 और यूसीसी
लोगों ने गूगल से सबसे ज्यादा सवाल जी20 के बारे में पूछे. भारत में इस साल जी20 की बैठक हुई थी. उसके बाद लोगों ने जानना चाहा कि यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है. चैटजीपीटी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा.
क्या सीखा?
गूगल के हाऊ टू ट्रेंड्स में सबसे ऊपर त्वचा और बालों को धूप से बचाने के तरीके थे. लोगों ने यह भी जानना चाहा कि यूट्यूब पर पहले पांच हजार फॉलोअर्स कैसे जुटाए जाएं. कबड्डी में कैसे बेहतर बनें, यह तीसरे नंबर पर रहा.
खेलों में आईपीएल
खेलों में आईपीएल को वर्ल्ड कप से भी ज्यादा खोजा गया. वर्ल्ड कप दूसरे नंबर पर रहा. उसके बाद एशिया कप का नंबर था. मैच के मामले में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच सबसे ऊपर था. उसके बाद इंडिया-न्यूजीलैंड और फिर इंडिया-श्रीलंका मैच रहे.
लोगों में कियारा आडवाणी
हस्तियों में गूगल पर एक्टर कियारा आडवाणी को सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया. उसके बाद क्रिकेटर शुभमन गिल का नंबर था. रचिन रविंद्र, मोहम्मद शमी और एल्विश यादव भी टॉप 5 में शामिल थे.
फिल्मों में जवान
जवान फिल्म को सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया. दूसरे नंबर पर गदर-2 और उसके बाद ओपेनहाइमर को सर्च किया गया. पठान का नंबर पांचवां था और आदिपुरुष उससे ऊपर थी.
रेसिपी
लोगों ने सबसे ज्यादा आम का अचार बनाने की रेसिपी सर्च की. सेक्स ऑन द बीच नामक कॉकटेल और पंचामृत की रेसिपी भी खूब सर्च की गई.