क्या 2024 में हो पाएंगी ये 5 बातें?
2024 दुनिया के लिए क्या लेकर आएगा, उसका अंदाजा इन पांच बातों से हो सकता है. सवाल है कि इन पांच में से कितनी बातें सच हो पाएंगी?
चांद पर इंसान की वापसी
हो सकता है कि 50 साल बाद इंसान चांद पर फिर पांव रखे. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का आर्टेमिस-2 यान नवंबर में सिर्फ चांद का एक चक्कर लगाने के लिए भेजा जाएगा और इसकी सफलता तय करेगी कि इंसान चांद पर लौट पाएगा या नहीं.
यूक्रेन में समझौता
अगर लड़ाई जारी रहती है तो आने वाली फरवरी में यूक्रेन-रूस युद्ध को दो साल पूरे जाएंगे. हालांकि बहुत से देश इस युद्ध को रोकने के लिए समझौते कराने की कोशिशों में हैं. क्या कोई समझौता हो पाएगा?
गजा में युद्ध विराम
इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू कह चुके हैं कि गजा में उनकी सेना का अभियान महीनों तक जारी रह सकता है. संयुक्त राष्ट्र समेत कई पक्ष गजा में युद्ध विराम की कोशिश कर रहे हैं. क्या ऐसा हो पाएगा?
उड़ने वाली कारें
पिछले कई साल से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उड़ने वाली कारों पर परीक्षण चल रहे हैं. कई परीक्षण सफल रहे हैं लेकिन अब तक कहीं ऐसी कोई सेवा शुरू नहीं हो पाई है. बहुत संभव है कि 2024 में ऐसा हो जाए.
चार दिन का हफ्ता
पूरी दुनिया में बहस जारी है कि हफ्ते में काम के दिन कम कर दिए जाएं और लोगों को तीन दिन की छुट्टी मिले. ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ देशों में इस दिशा में काफी तरक्की हुई है और हो सकता है कि इन देशों में यह लागू भी हो जाए. क्या ऐसा हो पाएगा?