क्या हो गया अर्जेंटीना के फुटबॉल को
२७ नवम्बर २०१८विज्ञापन
कोई नमक छिड़कता है, तो कोई बाल संवारता है. कोई दाहिना पैर उठाता, तो कोई जमीन चूमता है. विज्ञान कुछ भी कहे, खिलाड़ियों से लेकर टीम के कोच तक मैच जीतने के लिए न सिर्फ खेल कौशल पर, बल्कि इन बातों पर भी विश्वास जताते हैं.