कहां सबसे ज्यादा गायब हुए पत्रकार
दुनियाभर में हर साल सैकड़ों पत्रकार मारे जाते हैं और दर्जनों गायब हो जाते हैं. इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.
मीडिया कर्मियों का गायब होना
रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स के मुताबिक पिछले 24 वर्षों में दुनियाभर में कम से कम 217 मीडिया कर्मी गायब हो चुके हैं. इनमें सरकारों और गैर-सरकारी तत्वों द्वारा गायब किए गए पत्रकार शामिल हैं.
मेक्सिको में सबसे ज्यादा
मेक्सिको में साल 2000 से अब तक 37 मीडिया कर्मी गायब हुए हैं, जिनमें से 31 मामलों की जांच अभी भी चल रही है. इसके अलावा, 2000 से 2024 के बीच 152 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है.
सीरिया
पिछले 24 साल में सीरिया में 35 मीडिया कर्मी गायब हुए, जिनमें से अधिकांश (26) 2011 से 2014 के बीच हुए. सीरियन नेटवर्क फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, 2011 के बाद से सीरिया में कम से कम 65,000 लोग जबरन गायब किए गए हैं.
पाकिस्तान
पिछले 24 साल में पाकिस्तान में 22 पत्रकार लापता हुए जबकि यमन में 12 पत्रकार गायब हैं. भारत में इस साल किसी पत्रकार की हत्या नहीं हुई है लेकिन चार पत्रकारों को हिरासत में लिया गया.
कम नहीं हो रहीं घटनाएं
आरएसएफ का कहना है कि लोगों जबरन गायब करने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं, बल्कि ये अधिक विविध हो रही हैं, दुनियाभर में फैल रही हैं. अब हर साल अधिक पत्रकार और ब्लॉगर्स शिकार बन रहे हैं.
जहां का पता ही नहीं
आरएसएफ के महासचिव क्रिस्टोफ डेलॉयर ने कहा कि चीन, सीरिया, और अफ्रीका व दक्षिण अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों जैसे देशों ने जबरन गायब करने की प्रथा को विकसित किया और फैलाया है, जिससे पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है.