सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जन करने वाले वाहन
ऊर्जा संसाधनों के कारण जितना कार्बन उत्सर्जन होता है, उसका लगभग एक चौथाई वाहनों से आता है. देखिए, ब्रिटिश सरकार के सहयोग से हुए अध्ययन के मुताबिक कौन से वाहन सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जित करते हैं.
क्रूज शिप सबसे ऊपर
क्रूज शिप यानी पर्यटकों को घुमाने फिराने वाले जहाज सबसे ज्यादा कार्बन उत्सर्जित करते हैं. प्रति किलोमीटर इनका ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन औसतन 250 ग्राम प्रति व्यक्ति है.
छोटी दूरी के विमान
कार्बन उत्सर्जन में घरेलू मार्गों पर उड़ने वाले विमान दूसरे नंबर पर हैं. उनका प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर उत्सर्जन 246 ग्राम है.
डीजल कार
डीजल को लेकर हमेशा चिंता जताई जाती रही है. आज भी डीजल कारें ग्रीन हाउस उत्सर्जन में तीसरे नंबर पर हैं. ये प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर औसतन 171 ग्राम ग्रीन हाउस गैसें पर्यावरण में उत्सर्जित करती हैं.
पेट्रोल कार
ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में पेट्रोल से चलने वाले वाहन भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. उनका उत्सर्जन प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर उत्सर्जन 170 ग्राम है.
मध्यम दूरी तक जाने वाले विमान
मध्यम दूरी यानी अंतरराष्ट्रीय लेकिन 3,700 किलोमीटर से कम दूरी की उड़ानों से प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन 151 ग्राम है.
लंबी दूरी के विमान
3,700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने वाली उड़ानें प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर 148 ग्राम कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ती हैं.
मोटर बाइक
कार्बन उत्सर्जन के मामले में मोटर बाइक सातवें नंबर पर हैं. वे प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर 114 ग्राम कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जित करती हैं.
बस
बसों का कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन प्रति व्यक्ति प्रति किलोमीटर 97 ग्राम है. उसके बाद प्लग-इन हाइब्रिड वाहन (68 ग्राम), इलेक्ट्रिक कार (47 ग्राम) और घरेलू ट्रेन (35 ग्राम) का नंबर आता है.