भारत के साथ कैसे रहे हैं ट्रंप के रिश्ते
डॉनल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उन्होंने कमला हैरिस को बड़े अंतर से हराया है. पहले कार्यकाल में ट्रंप के भारत के साथ रिश्ते कैसे रहे थे?
पहली बातचीत में भारत को सच्चा दोस्त बताया
डॉनल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2017 को पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला था. 24 जनवरी को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी. आधिकारिक बयान के मुताबिक, ट्रंप ने जोर देकर कहा था कि अमेरिका भारत को एक सच्चा दोस्त और वैश्विक चुनौतियों से निपटने में साझेदार मानता है.
संयुक्त बयान में पाकिस्तान को दी स्पष्ट चेतावनी
ट्रंप और पीएम मोदी की पहली मुलाकात जून 2017 में वॉशिंगटन में हुई. तब दोनों देशों ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी थी. संयुक्त बयान के मुताबिक, पाकिस्तान से कहा गया कि उसकी जमीन का इस्तेमाल दूसरे देशों पर आतंकी हमले करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनना ठुकराया
भारत ने 2019 के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया था. हालांकि, ट्रंप ने इस न्योते को स्वीकार नहीं किया. उस समय व्हाइट हाउस ने कहा था कि शेड्यूल से जुड़ी दिक्कतों के चलते ट्रंप समारोह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
कश्मीर के मामले में की मध्यस्थता की पेशकश
ट्रंप ने कई मौकों पर कश्मीर के मसले पर भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश भी की. उन्होंने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने का अनुरोध किया है. हालांकि, भारत ने सार्वजनिक रूप से इस दावे को खारिज कर दिया था.
ट्रंप ने भारत को बताया टैरिफ किंग
ट्रंप ने कई बार अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा टैरिफ लगाने को लेकर भारत की आलोचना की. अमेरिका ने मार्च 2018 में स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर क्रमश: 25 और 10 फीसदी टैरिफ लगा दिया. भारत को भी इससे छूट नहीं दी गई.
भारत से व्यापार में वरीयता देने वाला दर्जा छीना
ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने जून 2019 में भारत को ‘जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज’ से बाहर कर दिया. इससे भारतीय उत्पादों के निर्यात पर टैरिफ बढ़ गया. इसके जवाब में भारत ने भी बादाम-अखरोट जैसे 28 अमरीकी उत्पादों पर टैरिफ बढ़ा दिया.
ट्रंप और मोदी के बीच मजबूत रिश्ते
ट्रंप सितंबर 2019 में पीएम मोदी के साथ ह्यूस्टन में हुई ‘हाउडी मोदी’ रैली में शामिल हुए. इस रैली में पीएम मोदी ने 'अब की बार, ट्रंप सरकार' का नारा लगाया था. वहीं, ट्रंप ने कहा था कि भारत-अमेरिका के संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं.
पहले कार्यकाल के आखिरी साल भारत आए ट्रंप
ट्रंप फरवरी 2020 में भारत आए थे. वह अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में शामिल हुए. अपने संबोधन में उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की. उन्होंने महात्मा गांधी के दांडी मार्च से लेकर सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति तक का जिक्र किया था.