अमेरिका: जब जानने वाला ही हो महिलाओं का कातिल
अमेरिकी के राष्ट्रीय थिंक टैंक हिंसा नीति केंद्र (वीपीसी) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक महामारी की तरह बढ़ रही है. जाने पहचाने पुरुषों से भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
निकोल ने खोई अपनी मां
हिंसा नीति केंद्र (वीपीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में 10 में से नौ महिलाओं की हत्या उन पुरुषों ने की थी जिन्हें वे जानते थे. इस तस्वीर में निकोल शार्प मां हीथर हर्ले की एक तस्वीर दिखा रही हैं. जब निकोल छोटी थी, उसकी मां की उसके पिता विंस्टन रिचर्ड्स ने न्यूयॉर्क में हत्या कर दी थी. अब निकोल 46 साल की हो गईं हैं और कहती हैं कि लोग अब भी पीड़ित पर ही इल्जाम लगाते हैं.
कुछ इस तरह मां को ढूंढती हैं निकोल
निकोल के बिस्तर पर हीथर हर्ले की शादी की ड्रेस टंगी है. अब निकोल अपनी मां को तस्वीरों, कपड़ों आदि में ढूंढती हैं. 1993 में मां की हत्या के दोष में पिता को सजा सुनाई गई थी. पिता ने 16 साल जेल की सजा काटी और उसकी मौत 2012 में हो गई.
एक दादी का दर्द
मार्च 2020 में टैमी सुओमी डुलुथ की बेटी डेफोए और उनके 21 महीने के बेटे केविन की उसके प्रेमी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. डेफोए 13 सप्ताह की गर्भवती भी थीं.
उजड़ गया हंसता खेलता परिवार
मई 2022 में अदालत ने डेफोए के प्रेमी शेल्डन थॉम्पसन को दोषी ठहराया. उसे अजन्मे बच्चे की मौत में प्रथम श्रेणी की हत्या का दोषी पाया. उसे लगातार तीन आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
प्रेमी ही हत्यारा बना
डेल कुक के गले की यह हार कभी नहीं उतरती है. क्योंकि इसमें उनकी बेटी हेलेन बकल और पोती ब्रिटनी पासलाक्वा की तस्वीरें हैं. जब हेलेन 34 वर्ष की थी और ब्रिटनी 12 वर्ष की थी, तब उनके प्रेमी जॉन ब्राउन ने दोनों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जॉन को 2010 में 40 साल जेल की सजा सुनाई गई.
यादों में जिंदा हैं डेफोए
बेटी डेफोए और पोते केविन की यादें अब टैमी सुओमी डुलुथ के घर पर छाई हुई हैं. दोस्तों ने मृतक मां और बेटे की याद में सम्मान देने के लिए तरह-तरह की चीजें बनाईं हैं.