दक्षिणी यूरोप के जंगलों में भयानक आग
रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने यूरोप के जंगलों को बेहद रुखा बना दिया है. कम से कम छह देशों में बड़े जंगल खाक हो चुके हैं. तस्वीरों से भी पता रहा रहा है कि हालात कितने भयावह हैं.
फ्रांस में धधकते जंगल
वाइन के लिए प्रसिद्ध दक्षिणपश्चिमी फ्रांस के बोर्दो इलाके में 1,200 दमकलकर्मी आग से लड़ रहे हैं. आग बुझाने के लिए पानी छिड़कने वाले विमानों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. इलाके से आ रही तस्वीरों में दिख रहा है कि किस तरह चीड़ के जंगल धधक रहे हैं. अधिकारियों को शक है कि जंगल के निचले इलाके में बसे कस्बे लांदिरा में किसी ने जानबूझकर आग लगाई जो बेकाबू हो गई.
हजारों लोगों ने घर छोड़ा
बोर्दो के जंगल में दो जगहों पर लगी आग के कारण अब तक 23,8000 एकड़ इलाका खाक हो चुका है. तेज गर्मी और हवा की वजह से आग बुझाने में बहुत परेशानी हो रही है. पर्यटकों समेत 14,000 स्थानीय निवासी अपना घर व डेरा छोड़ चुके हैं. उनमें कुछ दा तेस्ते दे बुख के राहत शिविर में पहुंचे हैं.
कालिख भरा बीच
जंगलों में लगी आग का काला धुआं फ्रांस में अटलांटिक के तट पर भी देखा जा सकता है. अटलांटिक का ये तट पर्यटकों के बीच मशहूर है. लेकिन आग और तेज गर्मी के चलते पर्यटकों को वहां ना जाने की सलाह दी जा रही है.
स्पेन में आग की दर्जनों घटनाएं
फ्रांस के पड़ोसी देश स्पेन में जंगल की आग को काबू में करने के लिए सेना की इमरजेंसी यूनिट की भी मदद ली जा रही है. स्पेन के जंगलों में 30 से ज्यादा जगहों पर आग लगी है. पहाड़ी इलाके में लगी आग को बुझाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. स्पेन में इस बार तापमान अप्रत्याशित रूप से 45.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
नेशनल पार्क भी खतरे में
दक्षिणी स्पेन के अंदालुसिया इलाके में जंगल की आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर भी तैनात किए गए. टूरिस्ट स्पॉट वाले इलाके मलागा के पास बसे गांवों से 3000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना पड़ा. विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी स्पेन में बिजली गिरने की एक घटना के बाद आग लगी जो बेकाबू होते हुए मोनफ्राग्वे नेशनल पार्क के करीब पहुंच गई.
हर तरफ आग
मध्य स्पेन का कास्तिले और उत्तर का गालिसिया रीजन भी आग से अछूता नहीं रहा. स्थानीय सरकार के मुताबिक आग ने 3,500 हेक्टेयर इलाके को खाक कर दिया.
मदद करते आम लोग
पुर्तगाल ने इस साल फिर विकराल आग का सामना किया. अपने घरों की तरफ बढ़ती आग को देख आम लोग भी दमकलकर्मियों की मदद करने लगे. इस साल जुलाई में पुर्तगाल के कुछ इलाकों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया.
पायलट की मौत
पूर्वोत्तर पुर्तगाल में आग बुझाने के दौरान दमकल विभाग का विमान क्रैश हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई. पुर्तगाल में लगी आग ने 37,000 एकड़ जंगल को तबाह किया. इसकी चपेट में आए 160 लोग झुलसे भी, हजारों लोगों को अपना घर बार छोड़ना पड़ा.
झुलस रहा है हरा भरा यूरोप
यूरोप के ज्यादातर देश गर्मियों में आम तौर पर अपनी हरियाली के लिए मशहूर हैं, लेकिन इस बार कई देशों में लपटें लिख रही हैं. फ्रांस, पुर्तगाल और स्पेन के साथ साथ क्रोएशिया, ग्रीस और हंगरी के जगलों में भी आग लग चुकी है. क्रोएशिया में भी आग बुझाने के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी.
दमकलकर्मी जो नहीं लौटे
ग्रीस के क्रेटे द्वीप में जंगल की आग बुझाने में लगा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. पानी लेने के लिए समंदर के ऊपर मंडरा रहा हेलिकॉप्टर डूब गया. हादसे में दो अधिकारियों की मौत हो गई. (रिपोर्टः नताली मुलर/ओएसजे)