अंतरिक्ष में एक्सपेरिमेंट करने से वैज्ञानिकों को जीरो ग्रैविटी में दवाओं के गुणों को समझने का मौका मिलता है. ऐसी खास कंडीशन में जो नतीजे मिलते हैं, वो धरती पर कभी नहीं मिल सकते. उम्मीद जगी है कि स्पेस रिसर्च से हमें ऐसी दवाएं मिल पाएंगी जिनके साइड इफेक्ट कम होंगे, जो ज्यादा असरदार होंगी और हर तापमान पर काम कर सकेंगी.