समंदर, धरती और हवा के बाशिंदों की कुछ अद्भुत तस्वीरें
हमारे एक ग्रह पर दो दुनिया बसती है. एक जमीन पर, दूसरी समंदर में. देखिए, दुनिया के इन दो रूपों में बसने वाले जीवों की कुछ अद्भुत तस्वीरें, 'ओशिआनिया फोटो कॉन्टेस्ट' 2024 के मार्फत.
ओशिआनिया फोटो कॉन्टेस्ट 2024
दी नेचर कंजरवेंसी (टीएनसी) पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहा एक वैश्विक संगठन है. टीएनसी ने साल 2024 में पहले 'ओशिआनिया फोटो कॉन्टेस्ट' का आयोजन किया. इसमें सिर्फ चार देशों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सोलोमन आइलैंड्स और पापुआ न्यू गिनी के फोटोग्राफर और प्रकृति प्रेमी हिस्सा ले सकते थे. प्रतियोगिता में करीब 2,000 तस्वीरें आईं. आगे की स्लाइडों में देखिए जीतने वाली कुछ चुनिंदा तस्वीरें.
ग्रैंड विनर: पॉट-बेलीड सीहॉर्स
इसके फोटोग्राफर हैं, ऑस्ट्रेलिया के डैनियल स्लाई. सुबह का समय था, जब बेअर नाम के द्वीप पर समंदर के भीतर स्लाई ने एक पॉट-बेलीड सीहॉर्स को देखा. वो समुद्री ट्यूलिप के बीच ठौर पाने की कोशिश कर रहा था. इस जीव के पेट का निचला हिस्सा अपेक्षाकृत मोटा होता है, यही इसके नामकरण की कहानी है. प्रदूषण, ओवरफिशिंग और खत्म होता कुदरती आशियाना, ऐसी कई वजहों के कारण इनकी संख्या काफी कम होती जा रही है.
टॉस ऑफ लाइफ: वाइल्डलाइफ में दूसरा स्थान
यह तस्वीर ली है, ऑस्ट्रेलिया के नायडू कुमापाटला ने. जगह: लेक ग्वेलप. इस चिड़िया का नाम है, बी-ईटर. कमाल की फुर्ती दिखाते हुए उसने ड्रैगनफ्लाई को उसकी उड़ान के बीच ही हवा में लपक लिया.
दी बीस्ट: जलवायु श्रेणी, दूसरा स्थान
यह तस्वीर खींची है ऑस्ट्रेलिया के डेरेन वासेल ने. जगह है, किंग्स बीच. वासेल ने इस फ्रेम को चुनने की कहानी यूं बताई, "मुझे तूफानों का मौसम और प्रकृति की ताकत, उसकी खूबसूरती का चश्मदीद बनना बहुत पसंद है. वो कभी निराश नहीं करती." तस्वीर को देखकर लगता है, स्याह बादलों का एक बवंडर आसमान को मथ रहा हो, और इस सबके बीच बिजली की वो कौंधती रेखा जैसे आकाश और समुद्र के बीच संवदिया बन गई हो.
सैंड फॉरेस्ट: जमीन की श्रेणी, दूसरा इनाम
"रेत का जंगल" शीर्षक की यह तस्वीर है न्यूजीलैंड के हामिश एस्टन की. जगह, गिजबन. एस्टन ने तस्वीर की कहानी यूं सुनाई, "सितंबर 2024. किसी प्रेरणा की तलाश में मैं समंदर किनारे टहल रहा था. मुझे एक यूट्यूब वीडियो की याद आई, जिसमें कहा गया था कि नीचे देखो, विस्तार को तलाशो. तो मैंने देखा और रेत में ये "पेड़" नजर आए." ये नीम-नीली आकृतियां, रेत से झांकते पेड़ हैं कि किसी ने कोई चित्र बनाया है!
जेली ब्लबर स्पिल्ट: पानी की श्रेणी, तीसरा इनाम
यह तस्वीर खींची है, ऑस्ट्रेलिया के पीटर मग्गी ने. ऑस्ट्रेलिया में "कैबेज ट्री बे" नाम का एक संरक्षित समुद्री इलाका है. मग्गी को यहां समुद्र में असामान्य रूप से बड़ा जेलीफिश का झुंड दिखा. देखने से लगता है मानो अलग-अलग आकार के बुलबुले ऊपर उठकर सतह पर आ रहे हों.
रोर ऑफ एंगर: वाइल्डलाइफ, पहला इनाम
यह तस्वीर खींची है, ऑस्ट्रेलिया की श्याओपिंग लिन ने. इग्रेट नाम की चिड़िया मछली पकड़ रही थी. उसके हाथ लगी, इलोप्स साउरस (टेनपाउंडर) नाम की यह बड़ी मछली. इग्रेट उसे खा नहीं पाई. बड़े मलाल के साथ उसे मछली को छोड़ना पड़ा. बड़ा सा मुंह खोले मछली फुर्ती से पानी में जा रही है. सार: एक के मुंह लगकर भी खाना छूटा, दूसरे की जान बच गई.