ये हैं 2023 की सबसे शानदार वाइल्डलाइफ तस्वीरें
ये पृथ्वी बस हमारा घर नहीं. लाखों प्रजातियां हमारी "रूममेट" हैं. एक से एक हैरतअंगेज जीव. देखिए ऐसे ही कुछ जीवों की रोचक, जादुई और खूबसूरत तस्वीरें, जिन्होंने प्रतिष्ठित वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर प्रतियोगिता 2023 जीती है.
फेस ऑफ द फॉरेस्ट
ये तस्वीर खींची है भारत के विष्णु गोपाल ने. जगह, ब्राजील के वर्षावन. थोड़ा सकुचाया, थोड़ा सावधान एक टेपर पेड़ों के झुंड से बाहर निकल रहा है. लोलैंड टेपर जंगल के फल खाते हैं और मल के रास्ते बीजों की बुआई करते हैं.
इन्हें मार डाला
ये तस्वीर ली है अमेरिका की कैरीन आइग्नर ने. मार्च 2022 में हुए पश्चिमी टेक्सस बिग बॉबकैट "कॉन्टेस्ट" के ये प्रतिभागी अपने शिकार का वजन करवाने पंक्ति में खड़े हैं. जिसने सबसे भारी बॉबकैट को मारा, उसे इनाम मिला! 24 घंटा लंबा यह टूर्नामेंट, सर्दियों में तीन बार आयोजित होता है. टेक्सस में आज भी कई वन्यजीवों का शिकार होता है. इन जीवों को बचाने वाला कोई नहीं.
आ देखें जरा...
ये तस्वीर खींची है इस्राएल के अमित एशेल ने. दो न्यूबी आइबेक्स, पहाड़ के छोर पर खड़े भिड़ने को तैयार हैं. फोटो खींचने वाले ने बताया कि ये मल्लयुद्ध 15 मिनट चला और दोनों शूरमा घायल होकर अपने रास्ते चले गए. प्रजनन के मौसम में नरों के बीच अक्सर ऐसे ही अखाड़ा खुलता है.
आज "सिनेमा" देखेंगे...
ये तस्वीर ली है फ्रांस के एद्रियां लॉलगी ने. सलेटी पंखों वाले ये ट्रंपेटर्स, सामने से गुजर रहे विशालकाय सांप "बोआ स्लिथर" को देख रहे हैं. तस्वीर ली गई है फ्रेंच गुआना के जंगलों में. ट्रंपेटर्स में मांसाहारी-शाकाहारी की बहस नहीं. ये फल भी खाते हैं और छोटे सांप भी. हालांकि उन्हें इस सांप से बचना चाहिए, वो इन्हें निगल सकता था.
उसने आखिरी सांस ली...
ये ओरका (किलर व्हेल) लहरों के साथ बहकर किनारे पर आ गई और वापस नहीं जा पाई. इस फ्रेम में उसकी आखिरी सांस दर्ज है. मरने के बाद पता चला कि वह बेहद कुपोषित थी और, बहुत बीमार भी. समुद्र के पानी में घुले जहरीले रसायन ना जाने कितने जीवों की हत्या कर रहे हैं. ये तस्वीर नीदरलैंड्स के लैनार्ट फरहॉयविल ने ली है.
खिड़की पे आए नजर...
फोटो में बाईं ओर देखिए, कोटर में बैठे हैं दो उल्लू. सड़क किनारे इस खंडहर में कई उल्लू आते-जाते हैं. तस्वीर खींची है, इस्राएल के कार्मेल बेशलर ने. उन्हें 15 से 17 आयुवर्ग में विजेता चुना गया है. दुनिया में बार्न आउल की सबसे घनी आबादी इस्राएल में है. वैसे आपने आखिरी बार उल्लू कब देखा था?
बर्फ का सिपाही
इस "आइस आइबेक्स" की तस्वीर खींची है फ्रांस के लुका मेरकार्ने ने. इसके लिए लुका ने फ्रेंच आल्प्स में बर्फीली रात गुजारी. मेहनत सफल भी हुई, देखिए ऐसा लगता है मानो बर्फ से नहाया ये जीव खास कैमरा के लिए पोज दे रहा हो. सोचिए, पहाड़ों पर बर्फ नहीं होगी तो इन जानवरों का क्या होगा?
आदम प्राणी
ये तस्वीर खींची है फ्रांस के लॉरों बैलेस्ता ने. तस्वीर में दिख रहा है एक ट्राय-स्पाइन हॉर्सशू क्रैब. यह प्रजाति बहुत आदम है, करीब 10 करोड़ साल से इसने अपना अस्तित्व बचाए रखा है. अब इस पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. इसे खाया जाता है और इसके खून का इस्तेमाल वैक्सीन विकसित करने में होता है. उसके ऊपर तीन छोटी मछलियां इस उम्मीद में साथ तैर रही हैं कि कुछ खाने को मिलेगा.