लकड़ी के डिब्बों में इंसानों की तस्करी
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया है कि इंसानों की तस्करी के लिए लोग कैसे-कैसे तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. सीमा पर एक ट्रक पकड़ा गया जिसमें लकड़ी के डिब्बों में इंसान भरे थे.
डिब्बों में सामान नहीं इंसान
अमेरिकी अधिकारियों ने आठ लोगों पर एक मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों पर सैकड़ों लोगों को लकड़ी के डिब्बों में भरकर अमेरिका लाने का आरोप है.
सीमा पर सख्ती
अमेरिका ने मानव तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है जिसका मकसद सीमा पार से अवैध रूप से अमेरिका में लोगों की तस्करी रोकना है.
करोड़ों डॉलर कमाए
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि तस्कर गिरोह की सरगना 31 साल की एक महिला है जिसे लोग ‘बॉस लेडी’ कहते हैं. उसने तस्करी से करोड़ों डॉलर कमाए हैं.
सीमा पार करते हुए मौत
जून 2022 में एक ट्रक में बंद 53 लोगों की जान चली गई थी. टेक्सस में अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास अधिकारियों को यह ट्रक मिला था जो लाशों से भरा था.
बढ़ रही हैं मौतें
अमेरिका के बॉर्डर पैट्रोल अधिकारियों के मुताबिक 1998 से 2021 के बीच सीमा पार करते हुए सालाना औसतन 359 जानें गईं, यानी रोज एक व्यक्ति की मौत हुई.
पिछले साल सर्वाधिक मौतें
आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल सीमा पार करते हुए 557 लोग मारे गए जो अब तक एक साल में सबसे ज्यादा मौतें हैं. मरने वालों में एक भारतीय परिवार भी शामिल था, जिसके चार सदस्य मारे गए थे.