दुनिया का पहला साइबर क्राइम इंडेक्स
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग के शोधकर्ताओं ने दुनिया का पहला साइबर क्राइम इंडेक्स तैयार किया है. इसमें भारत को खास जगह मिली है.
साइबर क्राइम इंडेक्स
‘मैपिंग ग्लोबल जियोग्राफी ऑफ साइबर क्राइम विद द वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स’ शीर्षक से जारी एक शोध में विशेषज्ञों ने बताया है कि कहां-कहां साइबर अपराध सबसे ज्यादा हो रहे हैं. इस सूची में 15 देशों के नाम हैं.
सबसे ऊपर रूस
इंडेक्स में रूस को साइबर क्राइम का सबसे बड़ा गढ़ बताया गया है. 58.39 अंकों के साथ रूस में साइबर अपराधों की सबसे ज्यादा संभावना दर्ज की गई है.
यूक्रेन और चीन
यूक्रेन इंडेक्स में दूसरे और चीन तीसरे नंबर पर है. रूस के साथ मिलकर ये दोनों देश साइबर क्राइम के सबसे बड़े अड्डे बताए गए हैं. यूक्रेन को 36.44 जबकि चीन को 27.86 अंक मिले.
पहले छह देश सबसे ज्यादा खतरनाक
शोधकर्ताओं का कहना है कि सूची में शामिल रूस, यूक्रेन, चीन, अमेरिका, रोमानिया और नाइजीरिया ऐसे देश हैं, जो हर तरह के साइबर क्राइम की सूची में टॉप 10 में शामिल हैं.
भारत दसवें नंबर पर
सूची में भारत दसवें नंबर पर है. उसे 6.13 अंक मिले हैं. विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में तकनीकी साइबर अपराधों का खतरा तो ज्यादा नहीं है लेकिन वह स्कैम या धोखाधड़ी का केंद्र है.
कम देशों में ज्यादा अपराध
सूची कहती है कि दुनिया के 15 देशों से साइबर अपराध होने का खतरा बाकी देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. लेकिन अन्य देश भी अछूते नहीं हैं. पहले 15 देश हैं – रूस, यूक्रेन, चीन, अमेरिका, रोमानिया, नाइजीरिया, उत्तर कोरिया, ब्रिटेन, ब्राजील, भारत, ईरान, बेलारूस, घाना, दक्षिण अफ्रीका और मोल्दोवा.