सबसे ऊंचा पुल
यह दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है, जो चीन की क्षमताओं को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है. देखिए...
इस पुल का नाम है बाइपानजियांग पुल.
यह युन्नान और गिजोऊ प्रांतों को जोड़ता है.
इसकी ऊंचाई है 565 मीटर यानी 1854 फुट.
रास्ता 4 घंटे से घटकर एक घंटा रह गया है.
इसे बनाने पर खर्च हुए हैं 14.4 करोड़ डॉलर.
पुल की कुल लंबाई है 1.341 किलोमीटर.
सी दू नदी पर बना पुल दूसरे नंबर पर चला गया.
दुनिया के कई सबसे ऊंचे पुल चीन में ही हैं.
चार लेन की सड़क है और नीचे बाइपान नदी.
इस पुल को बनाने का काम 2013 में शुरू हुआ था.
2020 तक गिजोऊ में 100 मी. से ऊंचे 250 पुल होंगे.
11 तस्वीरें
1 | 1111 तस्वीरें