कांच के फर्श वाला दुनिया का सबसे लंबा पुल
कांच के फर्श वाले दुनिया के सबसे लंबे पुल का तमगा वियतनाम ने चीन से छीन लिया है. वहां सबसे लंबा पुल बनाया गया है, जिसका नाम है सफेद ड्रैगन.
यह है सफेद ड्रैगन
यह है कांच के फर्श वाला दुनिया का सबसे लंबा पुल. वियतनाम में हाल ही में खोले गए इस पुल को नाम दिया गया है बाख लोंग, जिसका अर्थ होता है सफेद ड्रैगन.
वर्षावन के ऊपर
बाख लोंग 150 मीटर की ऊंचाई पर है. यह एक वर्षावन के ऊपर से गुजरता है, जो सोन ला प्रांत में है. यह मोक चाऊ द्वीप पर है.
आधा किलोमीटर से भी ज्यादा लंबाई
इस पुल के जरिए लोगों को 630 मीटर लंबी एक बेहद रोमांचक पैदल यात्रा का मौका मिलता है, जो घाटी के ऊपर से दो हिस्सों को जोड़ती है.
450 लोगों का भार
पुल के फर्श को टेंपर्ड ग्लास से बनाया गया है जो एक बार में 450 लोगों का भार सहन कर सकता है. ब्रिज को चलाने वाली कंपनी के प्रवक्ता होआंग मान डुई कहते हैं, "लोग इस पुल पर खड़े होकर नीचे कुदरती खूबसूरती को निहार पाएंगे."
चीन से छीना तमगा
अधिकारियों के मुताबिक यह अब दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल बन गया है, जो तमगा पहले चीन के ग्वांगदोंग में बने पुल को हासिल था. जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी इसका दौरा करेंगे.
बड़ा पुल, बड़ी उम्मीदें
वियतनाम को इस पुल से बड़ी उम्मीदें हैं. देश उम्मीद कर रहा है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक इस पुल को देखने खिंचे चले आएंगे.
डर-डर कर चलते लोग
खुलने के साथ ही देसी पर्यटकों को तो इस पुल ने खासा आकर्षित किया है. पुल पर डर-डर कर चलते लोगों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.