स्विट्जरलैंड में चली दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन
स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत की वादियों में चलने वाली ट्रेन अपनी खूबसूरत यात्रा के लिए तो जानी ही जाती है, अब लंबाई के लिए भी जानी जाएगी. यह दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन बन गई है. देखिए...
सबसे लंबी ट्रेन
29 अक्टूबर 2022 को स्विट्जरलैंड में सबसे खास ट्रेन चली. यह दुनिया की सबसे लंबी यात्री गाड़ी है.
दो किलोमीटर लंबाई
यह ट्रेन 1.91 किलोमीटर लंबी है. इसने आल्पस पहाड़ों के बीच 25 किलोमीटर का सफर पूरा किया.
100 डिब्बे
इस ट्रेन में यात्रियों के लिए सौ डिब्बे लगाए गए हैं, जिन्हें चलाने के लिए सात ड्राइवर और 21 तकनीकी सहायक काम करते हैं.
धीरे-धीरे चल
पहाड़ों में चलने वाली इस गाड़ी की स्पीड ज्यादा नहीं है. यह 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है.
प्रेडा से निकली गाड़ी
स्विट्जरलैंड की कंपनी राएतियान रेलवे द्वारा यह गाड़ी प्रेडा से फिलिजर तक चलाई गई. रास्ते में कई पहाड़ और गुफाएं पार हुईं.
गिनीज बुक में नाम
इस ट्रेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है, जहां इसे दुनिया की सबसे लंबी यात्री गाड़ी का खिताब मिला है.
175 साल
इस ट्रेन को 29 अक्टूबर को इसलिए चलाया गया क्योंकि यह स्विट्जरलैंड में ट्रेन के चलने के 175 साल का जश्न था.