मांग पूरी नहीं हुई लेकिन महिला टेनिस का चीन बायकॉट खत्म
१४ अप्रैल २०२३डबल्स टेनिस में नंबर वन रह चुकी पेंग शुआई ने यौन हमले की शिकायत करते हुए एक उच्च अधिकारी पर आरोप लगाये थे. इसके बाद उन्हें चीन के बाहर नहीं देखा गया. वीमेंस टेनिस एसोसिएशन का कहना है, "2021 में जब चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने सामने आकर बहादुरी दिखाई, तो डब्ल्यूटीए ने एक कदम उठाया. उनकी और दूसरे खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा चिंता देखते हुए चीन में सारी गतिविधियां बंद कर दी गईं."
हालांकि, डब्ल्यूटीए ने माना है, "दुनिया को एक ताकतवर संदेश देने का सैद्धांतिक रुख कोई बदलाव लाने में" सफल नहीं हुआ. डब्ल्यूटीए ने यह भी कहा है, "16 महीने तक चीन में टेनिस के मुकाबले स्थगित करने और हमारी मांगों को पूरा करने की कोशिशों के बाद भी, स्थितियों में कोई बदलाव नहीं दिखा है."
क्यों वापस लिया निलंबन
आखिर जब बदलाव नहीं हुआ तो फिर टेनिस एसोसिएशन ने अपना बायकॉट वापस क्यों लिया. डब्ल्यूटीए का कहना है, "हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम उन लक्ष्यों को कभी हासिल नहीं कर सकेंगे और हमारे खिलाड़ियों और टूर्नामेंटों को आखिरकार इस बलिदान की असाधारण कीमत चुकानी पड़ेगी. इन वजहों से डब्ल्यूटीए अपना निलंबन वापस ले रहा है और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चायना में टूर्नामेंट और दूसरी गतिविधियां इस साल सितंबर से शुरू हो जायेंगी."
टेनिस कोर्ट पर चीख पुकार से परेशान डब्ल्यूटीए
डब्ल्यूटीए का कहना है कि भले ही वो जो चाहते थे वो हासिल नहीं हो सका लेकिन वो उन लोगों के संपर्क में हैं जो पेंग के करीबी हैं और उन्होंने आश्वस्त किया है कि पेंग शुआई अपने परिवार के साथ बीजिंग में सुरक्षित हैं. डब्ल्यूटीए को यह आश्वासन भी मिला है कि चीन में उनके खिलाड़ी और स्टाफ को सुरक्षा दी जायेगी.
इसी साल जनवरी में डब्ल्यूटीए ने कहा था कि उसने "उचित अधिकारियों से आरोपों की औपचारिक जांच कराने और डब्ल्यूटीए को निजी तौर पर पेंग शुआई से मिलने की मांग रखी थी." हालांकि ये मांगें चीन की सरकार ने पूरी नहीं की.
पेंग शुआई ने सोशल मीडिया पोस्ट में चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर कई सालों तक जबरन यौन संबंध रखने का आरोप लगाया था. हालांकि इसके बाद वह दो बार इससे इनकार कर चुकी हैं कि उन्होंने यौन हमला करने के आरोपलगाये. पेंग शुआई ने पूरी घटना को "बड़ी गलतफहमी" करार दिया. उसके बाद से पेंग शुआई को चीन के बाहर नहीं देखा गया है.
राजस्व में चीन की बड़ी हिस्सेदारी
पिछले एक दशक से डब्ल्यूटीए के राजस्व में एक बड़ा हिस्सा चीन से आता है. कोविड-19 के चलते चीन में बहुत सारे टूर्नामेंट रद्द हो गये इस वजह से डब्ल्यूटीए को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ. डब्ल्यूटीए की चीन में वापसी का मतलब है कि वीमेंस टेनिस सीजन के आखिरी मुकाबलों में अब फिर से चीन पर नजर रहेगी. सीजन के आखिर में डबल्यूटीए फाइनल शेंजेन में 10 साल के करार के साथ शुरू होंगे.
फ्रेंच खिलाड़ी कारोलिन गार्सिया का कहना है कि वो समझ गई हैं कि डब्ल्यूटीए क्यों चीन वापस लौट रहा है. बीबीसी से बातचीत में गार्सिया ने कहा, "एटीपी और आईटीएफ पहले ही वापसी कर चुके हैं अब वीमेंस टेनिस भी जा रहा है."
कोविड की महामारी के दौरान चीन में खेलकूद बुरी तरह प्रभावित हुआ. एचटीपी मेंस टेनिस के टूर्नामेंट भी रद्द हो गये थे लेकिन इस साल पुरुषों के वर्ग में चार अहम टूर्नामेंट चेंगदू, शुहाई, बीजिंग और शंघाई में सितंबर से अक्टूबर के बीच खेले जायेंगे.
2022 में चीन में विंटर ओलिंपिक खेल हुए लेकिन इस दौरान खिलाड़ी, कोच, स्टाफ और मीडिया को चीन की आबादी से बिल्कुल अलग रखा गया था. इस ओलिंपिक के दौरान थोड़ी देर के लिए पेंग शुआई दिखी थीं.
एनआर/एए (एएफपी)