अंगूर तो मजेदार होते ही हैं, कुछ देशों में जहां ये खूब उगते हैं, वहां जमानों से वाइन का भी चलन रहा है. लेकिन अब अंगूरों की छवि खराब हो रही है क्योंकि इनमें कीटनाशकों का बहुत इस्तेमाल होता है. भारत के किसान, जो अंगूरों का निर्यात करते हैं, उनके लिए इस समस्या का समाधान ढूंढना बेहद जरूरी है. और इस काम में एक मोबाइल ऐप उनकी मदद कर रहा है.