1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अजलान शाह कप में भारत की हार

३० मई २०१२

लंदन ओलंपिक से पहले हॉकी में भारत के पदक जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में भारत अर्जेंटीना के हाथों हार कर बाहर हो गया है.

https://p.dw.com/p/154Yt
तस्वीर: dapd

पांच बार के विजेता भारत ने अजलान शाह हॉकी कप का फाइनल खेलने का मौका खो दिया है.अर्जेंटीना ने भारत के कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. लीग मैच में उसने भारत को 3-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. एक तो भारत के खिलाड़ी अर्जेंटिना के खिलाड़ियों को गोल दागने से रोक नहीं पाए. दूसरा, शुरुआत में ही मिले मौकों का भारत के खिलाड़ी फायदा नहीं उठा सके.

अर्जेंटीना की ओर से मैटियास पराडे ने 37वें मिनट में ही गोल दाग दिया. और इसके दस मिनट के बाद ही सैंटियागो मोंटेली ने भी गोल कर दिया. हालांकि भारत ने भी अपनी तरफ से कोशिश की.सरदार सिंह ने 48वें मिनट में गोल दाग कर हिसाब बराबर किया लेकिन किस्मत ने इस बार भारत का साथ नहीं दिया. इससे पहले भारत ने मेजबान मलेशिया को 3-2 से हराकर टूर्नामेंट में जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा था. भारत ने दक्षिण कोरिया को भी लीग मैच में मात दी थी. लेकिन भारतीय खिलाड़ी अपना प्रदर्शन बरकरार नहीं रख सके.लंदन ओलंपिक से पहले होने वाले अजलान शाह कप में मिली हार काफी चिंताजनक है. ओलंपिक से पहले लय हासिल करने का ये आखिरी मौका था. टूर्नामेंट में अब तक न्यूजीलैंट का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा है. 9 अंकों के साथ वो सबसे ऊपर है.

Logo Olympische Sommerspiele in London 2012
तस्वीर: picture-alliance/dpa

वीडी / एएम(एएफपी, पीटीआई)