1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब क्यूबा भी कूदा कोरोनो के खिलाफ टीके की दौड़ में

१९ अगस्त २०२०

क्यूबा को वैक्सीन रिसर्च का व्यापक अनुभव है. कैरेबिक में स्थित द्वीप इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने पर काम कर रहा है, जबकि रूस की क्यूबा में अपने वैक्सीन का उत्पादन करने की योजना है.

https://p.dw.com/p/3hBvr
Kubanische Ärzte und Fachleute in Italien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AP/A. Calanni

क्यूबा ने हाल तक कोरोना महामारी को काफी कुशलता से संभाला है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में वहां भी कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. यही कारण है कि पिछले हफ्ते सरकार ने हवाना में फिर से लॉकडाउन कर दिया है. वहां रेस्तरां और बार बंद कर दिए गए हैं. सार्वजनिक परिवहन रोक दिया गया है और समुद्र तटों को बंद कर दिया गया है. अब सारी उम्मीदें कोविड-19 के खिलाफ एक प्रभावी टीके पर टिकी हैं.

क्यूबा के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विभाग के प्रमुख फ्रांसिस्को डुरान ने मंगलवार को घोषणा की कि उनका देश टीके के विकास पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, "कोविड-19 से लड़ने के लिए असरदार टीका खोजना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है." क्यूबा की बायोटेक फर्म बायोक्यूबाफार्मा में अनुसंधान प्रमुख रोलांडो पेरेस ने कहा कि महामारी की वजह से क्यूबा की अब दो प्राथमिकताएं हैं, "बड़े पैमाने पर टेस्ट की क्षमता विकसित करना ताकि वायरस के प्रसार का विश्लेषण किया जा सके और देश में बीमारी से लड़ने के लिए खास टीके विकसित करना."

बायोक्यूबाफार्मा के प्रमुख एडुआर्डो मार्टिनेस ने ट्वीट किया कि "देश के फिनले इंस्टीट्यूट पर एक नजर डालने से पता चलेगा कि इस क्षेत्र में बहुत कम समय में कितनी प्रगति हो सकती है." हवाना का फिनले इंस्टीट्यूट हवाना में एक सरकारी विज्ञान केंद्र है जहां टीकों पर शोध किया जाता है.

Kuba Corona-Pandemie | Havanna
महामारी के बावजूद समुद्र में नहाने का मजातस्वीर: Reuters/A. Meneghini

वैक्सीन रिसर्च में अजनबी नहीं

क्यूबा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में इस्तेमाल होने वाले टीकों का लगभग 80% हिस्सा खुद उत्पादन करता है. पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के क्यूबा निदेशक जोस मोया ने डीडब्ल्यू से कहा, "क्यूबा फिनले इंस्टीट्यूट और देश के बड़े टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेक्टर का फायदा उठा सकता है." आणविक इम्यूनोलॉजी और जेनेटिक इंजीनियरिंग सेंटर सीआईजीबी में वैज्ञानिक इस समय चार संभावित टीकों पर काम कर रहे हैं. वे टेस्ट के एडवांस्ड चरण में हैं.

सीआईजीबी में बायोमेडिकल रिसर्च के निदेशक जेराल्डो गुलेन के अनुसार, क्यूबा "वायरस जैसे पार्टिकल की मदद से वैक्सीन का विकास कर रहा है, जो लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय और मजबूत कर पाने में सक्षम होंगे." आमतौर पर संक्रमण के बाद लगाए जाने वाले इन टीकों को चिकित्सीय टीका कहा जाता है. गुलेन ने डीडब्ल्यू के साथ बातचीत में हेपेटाइटिस बी से लड़ने के लिए क्यूबा में विकसित चिकित्सीय वैक्सीन का उदाहरण दिया.

यह एक पुरानी संक्रामक बीमारी के खिलाफ पहला टीका था जिसे नाक के जरिए दिया जाता था. वे कहते हैं, "अब जब हम फिर से एक श्वसन रोग की बात कर रहे हैं, तो म्यूकस मेंबरेन की इम्यूनिटी वायरस के खिलाफ सबसे अच्छा उपाय होगा. दूसरे कई विकासशील देशों के विपरीत, क्यूबा का बायोटेक सेक्टर बहुत मजबूत है. टीके विकसित करने का उसका वर्षों का अनुभव है और यह कोरोना के खिलाफ काम आ सकता है.

Kuba Corona-Pandemie | Havanna
महामारी के डर से सावधानी बढ़ीतस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Espinosa

फिलहाल मास्क पहनना जरूरी

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार क्यूबा उन देशों के समूह में एक है जो रूसी वैज्ञानिकों द्वारा विकसित स्पुतनिक वी वैक्सीन का संयुक्त उत्पादन कर सकते हैं. पिछले सप्ताह इस वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन ने दुनिया भर में धूम मचा दी थी लेकिन महत्वपूर्ण तीसरे चरण के टेस्ट को नजरअंदाज करने के लिए रूस की आलोचना भी हुई थी. क्यूबा उस तरह का जोखिम नहीं लेगा. वह डब्ल्यूएचओ के नियमों के सख्त पालन के लिए जाना जाता है.

रूस के सरकारी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के निदेशक किरिल दिमित्रिएव कहते हैं, "क्यूबा में टीके का उत्पादन करने की उत्कृष्ट क्षमता है," उन्होंने डीडब्ल्यू को बताया कि क्यूबा टीकों के उत्पादन के लिए दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक बन सकता है. दिमित्रिएव के अनुसार, यदि सरकार और कंपनियों के साथ सहयोग योजना के अनुसार रहा, तो नवंबर के शुरू में क्यूबा में रूसी वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो सकता है.

इसके बावजूद क्यूबा के महामारी विशेषज्ञ डुरान चेतावनी देते हैं कि सारे प्रयासों के बावजूद कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी टीका भारी मात्रा में उपलब्ध नहीं होगा. वे कहते हैं, "हमें यथार्थवादी रहना चाहिए. कुछ समय के लिए वायरस के खिलाफ एकमात्र प्रभावी सुरक्षा मास्क पहनना और स्वच्छता और सामाजिक दूर के नियमों का पालन करना है."

रिपोर्ट: आंद्रेयास क्नोब्लोख, हवाना

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore