अमेरिका में कब कब हुए दंगे
माइकल ब्राउन का मामला पहला नहीं है, बल्कि अमेरिका में नस्लवादी दंगों का इतिहास रहा है. पिछले 50 साल में हुए सबसे गंभीर जातिवादी दंगों पर एक नजर.
2014, मिसूरी
अमेरिका के मिसूरी में दंगे जारी हैं. सेंट लुईस इलाके में करीब 2,000 नेशनल गार्ड तैनात हैं. दंगे तब शुरू हुए जब एक अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन को गोली मारने के मामले में फैसला सुनाते हुए जज ने पुलिस अधिकारी को निर्दोष करार दिया.
2001, सिनसिनाटी
सिनसिनाटी में बार बार युवा अश्वेत पुलिस की गोली से मारे जा रहे थे. 19 साल का टिमथी थॉमस 1995 से उस समय तक मारे जाने वाला 15वां व्यक्ति था. थॉमस को मारने वाला पुलिसकर्मी बरी कर दिया गया. इसके बाद दंगे शुरू हुए.
1992, लॉस एंजेल्स
जमीन पर गिरे एक अश्वेत को मारने के वीडियो वाले मामले की सुनवाई श्वेत अमेरिकी जूरी ने की. 29 अप्रैल 1992 को पुलिसकर्मियों को बरी कर दिया गया. इस फैसले के बाद अमेरिका में 20वीं सदी के सबसे बुरे दंगे शुरू हुए.
1968, वॉशिंगटन,शिकागो, बाल्टिमोर
मार्टिन लूथर किंग की जब टेनिसी के मेम्फिस में हत्या हुई तो अमेरिका के कई शहरों में हिंसा भड़की, जिसमें 36 की मौत हुई और 2,000 लोग घायल हुए
1967, डेट्रॉयट
तब तक के सबसे गंभीर दंगे 23 जुलाई 1967 को डेट्रॉयट में शुरू हुए. कारण था एक अवैध बार में छापा. जब पुलिस ने बार में मौजूद सभी 80 लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तब हाथापाई शुरू हुई.
1967, न्यूआर्क
न्यू जर्सी के न्यूआर्क में 12 जुलाई 1967 के दंगे भी एक अश्वेत चालक और श्वेत पुलिसकर्मी के बीच विवाद के साथ शुरू हुए.
1965, वॉट्स
11 अगस्त 1965 को लॉस एंजेल्स के वॉट्स में सामान्य यातायात नियंत्रण दंगों का कारण बन गया. 34 की मौत कई सौ घायल.