1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिक रही हैं हवा से पानी बनाने वाली मशीनें 

६ अक्टूबर २०२१

सूखाग्रस्त कैलिफॉर्निया में लोग हवा से पानी बनाने वाली मशीनों को खरीद रहे हैं. इन महंगी मशीनों से कुछ लोगों की पानी की कमी का समाधान तो हो जा रहा है लेकिन क्या यह बड़े स्तर पर इस समस्या का हल है?

https://p.dw.com/p/41KGm
कैलिफॉर्निया में सूखातस्वीर: Terry Schmitt/newscom/picture alliance

यह मशीनें एयर कंडीशनर की तरह तारों का इस्तेमाल कर हवा को ठंडा करती है और फिर पानी की बूंदों को एक टब में इकठ्ठा करती है. इसे डिजाइन करने में मदद करने वाले इंजीनियर टेड बाओमन कहते हैं, "हमारा सिद्धांत है कि हवा में से पानी निकालना जादू नहीं है, विज्ञान है और हम असल में इन मशीनों की मदद से यही कर रहे हैं."

बाओमन वॉशिंगटन-स्थित सुनामी प्रोडक्ट्स नाम की कंपनी में डिजाइन इंजीनियर हैं. यह उन कई प्रणालियों में से एक है जिन्हें हवा में मौजूद आर्द्रता में से पानी निकलाने के लिए हाल ही में विकसित किया गया है.

एक दिन में 8,600 लीटर पानी

दूसरे आविष्कारों में हवा की नमी में से इसी तरह पानी निकालने वाले जाल, सौर ऊर्जा पैनल और जहाजी कंटेनर शामिल हैं. बाओमन ने बताया कि उनकी कंपनी की मशीनें हवा में से आर्द्रता को निकाल लेती हैं और उसमें से जो पानी निकलता है उसे फिल्टर कर पीने लायक बनाया जा सकता है.

Spanien Sevilla | Maschine zur Gewinnung von Trinkwasser aus dünner Luft
स्पेन में हवा से पानी बनाने वाली एक मशीनतस्वीर: JON NAZCA/REUTERS

इन मशीनों को घरों, दफ्तरों, पशु-फार्मों और दूसरी कई जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह तकनीक विशेष रूप से उन इलाकों में बेहतर काम करती है जहां धुंध हो. अपने आकार के हिसाब से ये मशीनें एक दिन में 900 से 8,600 लीटर तक पानी बना सकती हैं.

ये मशीनें सस्ती नहीं हैं और ये 30,000 से लेकर 2,00,000 डॉलर तक दाम में उपलब्ध हैं. फिर भी कैलिफॉर्निया में कुछ लोग अपने घरों में पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन्हें खरीद रहे हैं.

कैलिफॉर्निया इस समय अपने इतिहास में सबसे बुरे सूखे की स्थिति से गुजर रहा है. जलाशय सूख रहे हैं और इलाके के निवासियों को पानी का संरक्षण करने के लिए कहा गया है. कैलिफॉर्निया के बेनिशिया में रहने वाले डॉन जॉनसन बताते हैं कि उन्होंने सबसे छोटे आकार में यह मशीन खरीदी है.

घर की जरूरत पूरी

जॉनसन को उम्मीद थी कि एक लंबे एसी के यूनिट जैसी दिखने वाली यह मशीन उनके लिए इतना पानी बना दे जिससे वो अपने बगीचे को हरा भरा रख सकें. लेकिन उन्होंने पाया कि मशीन इतना पानी बना लेती है जो उनके बगीचे के साथ साथ उनके घर की पानी की जरूरतों के लिए बिल्कुल पर्याप्त है.

Israel Petah Tikva | Trinkwasser aus der Luft | Unternehmen Watergen, Michael Mirilashvili
इस्राएल में भी हवा से पानी बनाने की एक मशीनतस्वीर: Emmanuel Dunand/AFP/Getty Images

जॉनसन कहते हैं, "आप पानी की बोतलों पर जितना पैसा खर्च करेंगे उससे काफी कम खर्च में यह मशीन आपके लिए पानी बना देगी. मुझे विश्वास है कि जैसे जैसे समय बीतेगा और ताजा पानी की आपूर्ति की कीमत भी बढ़ेगी, इस मशीन का खर्च और भी कम लगने लगेगा."

ऊंचे दाम के अलावा मशीन को चलने के लिए काफी ऊर्जा भी चाहिए. जॉनसन ने बताया कि मशीन के ऊपर लगे सौर ऊर्जा पैनल इतनी ऊर्जा बना लेते हैं कि मशीन को चलाने के लिए और कोई ऊर्जा लागत नहीं लगती.

कैलिफॉर्निया विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ और जलविज्ञान की शोधकर्ता हेलेन डालके कहते हैं कि यह तकनीक घरेलू इस्तेमाल के लिए ठीक है, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में. लेकिन ये कैलिफॉर्निया की व्यापक पानी समस्या का व्यावहारिक समाधान नहीं है.

डाल्के कहती हैं कि भविष्य में सूखे को होने से रोकने के लिए ग्लोबल वॉर्मिंग के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए. उन्होंने कहा, "हमें हालात को बदलने के लिए वाकई जलवायु के गर्म होने को रोकने की जरूरत है."

सीके/एए (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी