अल क़ायदा के टेप में ओबामा पर निशाना
१९ नवम्बर २००८बुधवार को जारी इस टेप में अल कायदा के नंबर दो माने जाने वाले अयमान अल ज़वाहिरी ने ओबामा को ऐसा ग़ुलाम बताया है जो इस्लाम के दुश्मनों के साथ मिल गया है. ग़ौरतलब है कि ओबामा साफ़ कह चुके हैं कि अल क़ायदा को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और ओसामा बिन लादेन का पकड़ा जाना या मारा जाना अमेरिकी सुरक्षा के लिए बेहद अहम है.
कल कुछ इस्लामी वेबसाइटों पर जारी इस टेप में कहा गया है कि अगर ओबामा बुश के नक्शेकदम पर चले तो वह बुरी तरह नाकाम होंगे. ज़वाहिरी ने ओबामा समेत उन सभी अश्वेत अमेरिकियों के लिए अपमानजनक शब्द कहे हैं जो ऊंचे पदों पर तैनात हैं. ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पहली बार सामने आए इस टेप के मुताबिक़ केन्याई मुस्लिम पिता के यहां पैदा होने वाले ओबामा ने अमेरिकी नेतृत्व हासिल करने के लिए ख़ुद को ईसाई बताया है और मुसलमानों के दुश्मनों के साथ खड़े हैं. गौरतलब है कि ओबामा राष्ट्रपति पद संभालने के बाद अगले साल जुलाई में इसरायल जाने वाले हैं. और उसकी पूरी तरह सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हैं.
ज़वाहिरी ने इराक़ से सैनिक हटाकर अफ़ग़ानिस्तान भेजने की ओबामा की घोषणा के बारे में कहा है कि यह बुरी तरह नाकाम होगी. 11 मिनट के इस टेप में ज़वाहिरी ने कहा है कि ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने से मुसलमानों के प्रति अमेरिकी नीति नहीं बदलेगी. उधर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा की ट्रांजिशन टीम ने इस टेप पर कुछ कहने से इनकार किया है जबकि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता सीन मैक कॉरमैक ने इसे आतंकवादियों की तरफ़ से जारी निंदनीय टिप्पणी क़रार दिया है.