आईपीएल 3 में एक और धांधली
२७ सितम्बर २०१०बोर्ड के मुताबिक खातों की आंतरिक जांच के दौरान इस बात का पता चला. धांधली के आरोप में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और उनके खिलाफ जांच चल रही है. इस साल आईपीएल 3 मार्च-अप्रैल में खेला गया.
बीसीसीआई के एक अहम सूत्र का कहना है, "25 अप्रैल को खेले गए फाइनल, 24 अप्रैल को खेले गए तीसरे स्थान के मैच और दो सेमीफाइनल मैचों के मेहमाननवाजी वाले टिकटों के बारे में कोई ब्योरा नहीं मिला है. इनकी कीमत करीब 76 करोड़ 22 लाख रुपये बैठती है." ये सारे मैच मुंबई में खेले गए.
सूत्र के मुताबिक फाइनल मैच के टिकट का दाम एक लाख रुपये, तीसरे स्थान के मैच के टिकट की कीमत 80,000 रुपये और सेमीफाइनल मैचों के टिकट का दाम 50,000 रुपया था. लेकिन इनके बारे में कुछ पता नहीं लग पाया.
सूत्र के मुताबिक सिर्फ 30,000 टिकटों के बारे में जानकारी मिली है, जबकि सबने देखा कि मुंबई का डीवाई स्टेडियम खचाखच भरा था. इसमें 52,000 लोगों के बैठने की जगह है. इस तरह 22,000 टिकट कहां गए, पता ही नहीं चला.
फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई को जीत मिली.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः एन रंजन