आराम से 100 साल की उम्र छूते जापानी
१४ सितम्बर २०१८जापान में 100 से ज्यादा उम्र वाले लोगों में 61,454 महिलाएं हैं, जबकि 8,331 पुरुष हैं, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री यासुहिरो नाकासोने भी शामिल हैं, जो मई में 100 साल के हुए. जापान की समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया यह आंकड़ा पिछले साल से 2,014 अधिक है. दो दशक पहले की तुलना में सात गुना अधिक है.
जापान में 100 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों की संख्या में 1971 से इजाफा हो रहा है और सरकार को उम्मीद है कि यह चलन जारी रहेगा.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन एंड सोशल सिक्योरिटी रिसर्च के अनुमानों के मुताबिक, अगले पांच सालों में वहां 100 से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या एक लाख को पार कर जाएगी तथा अगले 10 साल में बढ़कर यह 1,70,000 हो जाएगी.
एक तरफ यह आंकड़ा जापान के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को दर्शाता है. लेकिन दूसरी तरफ सरकार के लिए यह बहुत उत्साहवर्धक संख्या नहीं है. लोग जितना लंबा जिएंगे, उनकी पेंशन का खर्च उतना ही बढ़ेगा, स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्चा भी ऊपर चढ़ता जाएगा. जापान पहले ही बुजुर्ग होती आबादी से परेशान है. जापान की जनसंख्या वृद्धि दर नकारात्मक है.
(दुनिया के अलग अलग हिस्सों में जीवन की गुणवत्ता के आधार पर लोगों की औसत उम्र अलग अलग पायी जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2000-2015 के आंकड़ों के आधार पर विभिन्न देशों की जीवन प्रत्याशा सूची तैयारी है.)
ओएसजे (आईएएनएस)