आर्थिक सुधारों की बात करने फैक्टरी में ओबामा
२७ जनवरी २०११एक दिन पहले ही राष्ट्रपति ओबामा ने अमेरिकियों से यह गुजारिश की थी कि वह भारत और चीन के विकास के साथ तेजी से बदलती दुनिया में अपने अस्तित्व के लिए एक हों और खुद को नए सिरे से तैयार करें. सबसे पहले ओबामा को उत्तरी राज्य विस्कोंसिन गए जहां उन्होंने तीन फैक्ट्रियों का दौरा किया.
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा
शिकागो से करीब 300 किलोमीटर दूर मैनिटोवॉक में ओबामा ओरियन एनर्जी सिस्टम की फैक्ट्री में भी गए. व्हाइट हाउस के मुताबिक यह कंपनी व्यापारिक और औद्योगिक संस्थानों को लिए ऊर्जा बचाने वाली तकनीका निर्माण, विकास और कारोबार करती है. व्हाइट हाउस उन कंपनियों को टैक्स में छूट देने की तैयारी में है जो पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा हासिल करने में निवेश करेंगी.
ओबामा इन कंपनियों के फैक्टरी में जाकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों से अर्थव्यवस्था के बारे में बात की. इसके बाद वह टरबाइन फैक्टरी और एल्युमिनियम प्लांट के मैनेजरों से मिले. ये मैनेजर इस साल अपने कर्मचारियों की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं.
बाइडेन भी फैक्ट्रियों में
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन भी फैक्टरियों का अलग से दौरा कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने इंडियाना में बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी का दौरा किया.
ये दौरे राष्ट्रपति के इस एलान के बाद शुरू हुए हैं कि अमेरिकी लोगों को बाकी दुनिया के लोगों को तकनीकी, शिक्षा और निर्माण सिखाना है. संसद में दिए भाषण में ओबामा ने कहा कि दुनिया का आर्थिक परिदृश्य बदल गया है और उनका देश वैश्विकरण से पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने की तैयारी कर रहा है. उनका यह भी कहना है कि चीन और भारत के विकास ने अमेरिका की चुनौतियां और बढ़ा दी हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः वी कुमार