'आसियान' आज से, फोकस में भारत-चीन
२३ अक्टूबर २००९दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाक़ात से पहले क़यास इस बात पर लगाए जा रहे हैं कि बातचीत किन किन मुद्दों पर होगी. विकासशील देशों के दर्जनों संगठन में भारत और चीन दोनों साथ खड़े नज़र आते हैं लेकिन सीमा विवाद और दलाई लामा जैसे मुद्दों पर दोनों पड़ोसियों के बीच ख़ासा तनाव है.
अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन जैसे इलाक़ों को लेकर भारत और चीन में पुराना विवाद है. हाल में इसमें नया मोड़ आ गया, जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अरुणाचल दौरे पर चीन ने एतराज़ जता दिया. अब दलाई लामा अरुणाचल प्रदेश जाने वाले हैं. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की इस यात्रा से भी चीन नाराज़ है.
राजनैतिक उथल पुथल की वजह से दो बार टाली गई एशियाई नेताओं की शिखर बैठक में सोलह देश हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में भारत और चीन के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूज़ीलैंड जैसे देश भी शामिल हैं.
आसियान देशों की यह भी कोशिश है कि यूरोपीय संघ की तरह एशिया में भी एक बड़ा संगठन तैयार किया जाए और यह काम दो हज़ार पंद्रह तक पूरा कर लिया जाए. ताकि कारोबार के लिए एशियाई देशों में बेहतर तालमेल बिठाया जा सके. लेकिन आपसी कई देशों के आपसी मतभेद इस राह में कई मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ जैसू भुल्लर
संपादन: ओ सिंह