1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंगे शुल्त्स: चांसलर उम्मीदवार की पत्नी

१६ सितम्बर २०१७

चांसलर पद के उम्मीदवार मार्टिन शुल्त्स तीन दशक से इंगे के साथ विवाहित हैं. उनके विवाहित जीवन की कामयाबी का राज है निजी जीवन को निजी रखना. दोनों ने यह फैसला मार्टिन शुल्त्स के राजनीतिक करियर की शुरुआत में ही किया था.

https://p.dw.com/p/2k6z0
Deutschland Martin und Inge Schulz
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Kaiser

जर्मनी में चांसलर पद पर अंगेला मैर्केल के 12 वर्षों के बाद लोगों को इस बात की आदत लग गयी है कि चांसलर के पार्टनर सार्वजनिक रूप से कम ही दिखते हैं. यदि 24 सितंबर को मार्टिन शुल्त्स जीत जाते हैं, तो उसमें बहुत बदलाव नहीं आयेगा. उनकी पत्नी इंगे भी पृष्ठभूमि में रहना पसंद करती हैं. मार्टिन शुल्त्स के वेबपेज पर लिखा है, "अपने लिए हमने तय किया है कि निजी जीवन निजी रहेगा. यह मेरे परिवार के लिए और मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है."

तीन दशक पहले युवा राजनीतिज्ञ मार्टिन और पोलिश मूल की लैंडस्केप आर्किटेक्ट इंगे की मुलाकात एक प्रोजेक्ट पर चर्चा के दौरान हुई थी जिसका मकसद राइनलैंड में कोयला खानों वाले इलाकों को प्राकृतिक लैंडस्केप में बदलना था. और उन्हें पहली ही नजर में प्यार हो गया.

Deutschland Martin und Inge Schulz
शुल्त्स दंपत्तितस्वीर: Getty Images/A. Rentz

महिला पत्रिका ब्रिगिटे के एक टॉक शो में मार्टिन शुल्त्स ने इसके बारे में बताया, "मेरा अपनी पत्नी से 16 मई 1985 को परिचय हुआ. 21 मई 1985 को हमने साथ रहना शुरू किया. हमने 15 नवंबर 1985 को शादी की." शुल्त्स के बहुत से साथियों को यह अजीब सा लगा था और उन्होंने क्या कुछ कहा, इसके बारे में शुल्त्स बताते हैं, "तुम पागल तो नहीं हो गये हो. उस महिला को तुम सिर्फ तीन दिनों से जानते हो. लेकिन मेरे लिए यह पहले ही दिन साफ हो गया था. यह वह महिला है जिसके मैं साथ रहना चाहता हूं."

इस बीच शुल्त्स दंपत्ति 30 साल से ज्यादा से समय से विवाहित हैं. यह आसान नहीं था क्योंकि मार्टिन शुल्त्स राजनीतिज्ञ के रूप में अक्सर बाहर रहते थे जबकि पत्नी अब बड़े हो चुके दो बच्चों के साथ उनके शहर वुरसेलेन में रहती थीं. परिवार और राजनीति को अलग रखने की जो मांग इंगे शुल्त्स ने अपने पति से की थी, उसका दोनों ने आम तौर पर पालन किया है. मार्टिन शुल्त्स कभी कभी परिवार की कुछ कहानियां सुना देते हैं.

टीवी चैनल डब्ल्यूडीआर को मार्टिन शुल्त्स ने बताया कि 9 नवंबर 1989 को बर्लिन दीवार गिरने की खबर उन्हें पत्नी इंगे ने फोन कर दी थी. और उन्होंने कहा था कि शायद उनसे भूल हुई है, शायद यह किसी फिल्म में दिखाया गया है. इस पर उनकी पत्नी ने पूरी सख्ती से कहा था, "सुनो, मैं फिल्म और न्यूज में भेद कर सकती हूं."

मार्टिन शुल्त्स अपने करियर में अपनी पत्नी के योगदान को स्वीकार करते हैं. उन्होंने अपने जीवनीकार मानफ्रेड ओत्सेलबर्गर से कहा था, "अपनी पत्नी के बिना मैं बड़ा बेचारा होता."

रिपोर्ट: इनेस आइसेले