1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंडोनेशिया की संसद में अश्लील वेबसाइट से शर्मिंदगी

५ अगस्त २०१०

इंडोनेशिया की संसद में अजीब सी स्थिति पैदा हो गई. सदन की कार्रवाई के दौरान कई कंप्यूटरों पर अचानक अश्लील वेबसाइट खुल गई. नेता और पत्रकार आपस में शर्माते और एक दूसरे को खिसियाए चेहरे से देखते रहे.

https://p.dw.com/p/OcX7
तस्वीर: VIVIDALT

इंडोनेशिया की संसद में कई टच स्क्रीन मॉनिटर लगाए गए है, ताकि पत्रकार और नेता सदन की कार्रवाई के बारे जान सके. यह पता चल सके कि आज किस मुद्दे पर क्या होना है. गुरुवार को जब नेता और पत्रकार ऐसा ही करने लगे तभी सारे कंप्यूटरों पर पोर्न वेबसाइट खुल गई.

जिसके सामने यह वेबसाइट खुली, वह शर्माते हुए इसे बंद करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सिस्टम हैंग हो गया. सभी लोगों के सामने यही स्थिति हुई. खिसियाहट भरे माहौल के बीच सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया. उन्हें भी पूरा सिस्टम बंद करने में 10 मिनट लगे.

ऐसा क्यों हुआ, इसकी जांच जारी है. लेकिन कंप्यूटर विभाग के लोगों का कहना है कि संसद में मौजूद किसी शख्स ने असुरक्षित अश्लील वेबसाइट खोली. इस वेबसाइट ने पूरे सिस्टम को हैंग कर लिया. अब मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. क्लोज सर्किट कैमरों के वीडियो खंगाले जा रहे हैं.

इंडोनेशिया दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है. अगले हफ्ते रमजान शुरू होने से पहले अधिकारी अश्लील वेबसाइटों पर नकेल कसना चाह रहे हैं. संसद में शर्मिंदगी के बाद अब सख्ती और बढ़ गई है.

रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा