इंसान के लिए जानवरों की जान लेता विज्ञान
२ फ़रवरी २०१८ब्रेन इम्प्लांट वाले बंदर या फिर सलाखों के पीछे खून से लथपथ पड़े बंदरों की तस्वीरें देख कर किसी का भी दिल दहल जाता है और फिर प्रयोगों में बंदरों के इस्तेमाल पर बहस शुरू हो जाती है. फिलहाल जर्मन कार कंपनियों फोक्सवागेन, डाइमलर और बीएमडब्ल्यू के बंदरों पर परीक्षण को लेकर बवाल मचा है. पता चला है कि इन कंपनियों ने प्रयोग के लिए 10 जावा बंदरों पर डीजल कारों से निकलने वाला धुआं छोड़ा था.
यह परीक्षण यह जानने के लिए था कि डीजल से निकलने वाले खतरनाक धुएं में आधुनिक फिल्टरों वाली तकनीक से कितना फायदा हुआ है. इसके तुरंत बाद ही यह सवाल भी उठने लगा कि विज्ञान बंदरों के साथ कैसा व्यवहार करता है. हाल के आंकड़े बताते हैं कि जर्मनी में 2016 के दौरान करीब 28 लाख जानवरों पर प्रयोग किया गया. जर्मनी के खाद्य और कृषि मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि इनमें 2460 बंदर और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा प्रयोग चूहों पर किए जाते हैं. इसके बाद मछली, मूषक, खरगोश और चिड़ियों का नंबर आता है. बंदरों का प्रयोग थोड़ा कम होता है लेकिन पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले लोग इसे कमजोर दलील मानते हैं. जर्मन एनीमल वेल्फेयर फेडरेशन के प्रवक्ता मारिउस तुएंते ने कहा है, "प्राइमेट अपने शरीर विज्ञान के लिहाज से काफी ज्यादा विकसित हैं, उनके सामाजिक संबंध थे और उन्हें प्रयोगों के नतीजे के लिए दूसरे जानवरों की तुलना में ज्यादा तकलीफ झेलनी पड़ी."
पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज भले ही फोक्सवागेन जैसी कंपनियों पर लोगों की नजर है लेकिन बंदर और दूसरे जानवर हर रोज इस तरह के संदिग्ध प्रयोगों को झेल रहे हैं जिसे सरकारों की भी मंजूरी मिली हुई है. कार्यकर्ता ऐसे प्रयोगों पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ वैज्ञानिकों का मानना है कि प्राइमेट समेत दूसरे जानवरों पर प्रयोग अभी भी जरूरी है, खासतौर से मेडिकल रिसर्च के लिए. गोयटिंगन के जर्मन प्राइमेट सेंटर में तंत्रिकाविज्ञानी श्टेफान ट्राये ने समाचार एजेंसी डीपीए से कहा, "यह हर किसी को साफ साफ समझ लेना चाहिए कि हमारी दवाओं की सुरक्षा जानवरों के साथ प्रयोगों पर कुछ हद तक आधारित है."
ट्राये ने यह भी कहा कि जर्मनी के नैतिक मानक यह शर्त रखते हैं कि रिसर्चरों को उन जीवों का इस्तेमाल करना चाहिए जिन्हें सबसे कम नुकसान होता है. तो अगर एक चूहे पर प्रयोग से पर्याप्त जानकारी मिल सकती है तो बंदरों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. यूरोपीय संघ के निर्देशों के मुताबिक चिम्पैंजी जैसे वानरों पर प्रयोगों की मनाही है. जर्मनी के तंबाकू उद्योग में खरगोश पर परीक्षण की मनाही है. इसी तरह से जानवरों पर सौंदर्य प्रसाधनों का परीक्षण करने पर भी रोक है.
जर्मनी में रिसर्चरों को जानवरों पर प्रयोग से पहले आवेदन देना होता है जिसका ब्यौरा संबंधित सरकारी अधिकारी जांचते हैं. इनमें यह देखा जाता है कि प्रयोग कितना जरूरी है और नैतिक रूप से कितना सही. अधिकारी इसके लिए पशु कल्याण आयोग की रिपोर्ट पर भरोसा करते हैं. इस आयोग में पशु चिकित्सक, डॉक्टर, वैज्ञानिक और पशु संरक्षक हैं. बीते सालों में बहुत से प्रयोगों की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि इन सब के बावजूद बड़ी संख्या में जानवरों की जान विज्ञान के प्रयोगों में जाती है.
एनआर/एमजे (डीपीए)