इन 10 शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति
दुनिया में अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है लेकिन शीर्ष अरबपतियों में 600 से ज्यादा दुनिया के दस शहरों में रहते हैं. इनमें से तीन शहर तो एक ही देश में हैं. देखिए इन शहरों को जहां सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं.
10. सियोल, दक्षिण कोरिया
यहां अरबपतियों की संख्या 38 है जिनका कुल नेटवर्थ 108.3 अरब अमेरिकी डॉलर है.
9. सैन फ्रैंसिस्को, कैलिफोर्निया, अमेरिका
यहां 45 अरबपति रहते हैं जिनका कुल नेटवर्थः 162.3 अरब डॉलर है.
8. मुंबई, भारत
मुंबई में अरबपतियों की संख्या 51 है और उनका कुल नेटवर्थ 301.3 अरब डॉलर
7. मॉस्को, रूस
मॉस्को में 52 अरब पति हैं और इनका कुल नेटवर्थ 217.5 अरब डॉलर है
6. शेंजेन, चीन
चीन के इस शहर में अरबपतियों की संख्या 59 है और इनका कुल नेटवर्थ 286.6 अरब डॉलर है
5. शंघाई, चीन
अरबपतियों वाला यह चीन का दूसरा बड़ा शहर है. यहां 61 अरबपति हैं जिनका कुल नेटवर्थ 187 अरब डॉलर है
4. लंदन, ब्रिटेन
ब्रिटेन की राजधानी में अरबपतियों की संख्या 65 है जिनका कुल नेटवर्थ 323 अरब डॉलर है
3. हांगकांग, चीन
चीन के स्वायत्तशासी क्षेत्र हांगकांग में 67 अरबपति रहते हैं और इका कुल नेटवर्थ 300.7 अरब डॉलर
2. बीजिंग, चीन
चीन की राजधानी बीजिंग में अरबपतियों की संख्या 83 है और इनका कुल नेटवर्थ 310 अरब डॉलर है
1. न्यू यॉर्क, अमेरिका
न्यू यॉर्क में 106 अरबपति रहते हैं जिनका कुल नेटवर्थ 638.4 अरब डॉलर है