इन देशों में बिना बैंक एकाउंट के काम चला रहे हैं लोग
वित्तीय समावेशन के दौर में आज भी दुनिया की आधी आबादी बिना बैंक एकाउंट के जिंदगी गुजार रही है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के इन 10 देशों में ऐसे लोग सबसे ज्यादा हैं जिनके पास बैंक एकाउंट ही नहीं है.
1. चीन
बैंकिग सेवाओं से वंचित दुनिया के सबसे ज्यादा लोग चीन में रहते हैं. चीन के 22.5 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते नहीं है.
2. भारत
बैंकिग व्यवस्था से दूर रहने वाली दुनिया की 11 फीसदी आबादी भारत में रहती है. देश के 19 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते नहीं हैं.
3. पाकिस्तान
भारत के बाद तीसरे स्थान पर आता है पाकिस्तान जहां करीब 10 करोड़ लोग बैंकिंग सेवाओं के अभाव में जिंदगी काट रहे हैं.
4. इंडोनेशिया
इंडोनेशिया पाकिस्तान से कोई बहुत पीछे नहीं है. देश के करीब 9.5 करोड़ लोग बैंक खातों के बिना ही काम चला रहे हैं.
5. नाइजीरिया
अफ्रीकी देश नाइजीरिया में भी करीब 6.27 करोड़ लोगों के पास बैंक में खाते नहीं है.
6. मेक्सिको
मेक्सिको में बैंक खातों से वंचित रहने वालों की कुल संख्या करीब 5.8 करोड़ है.
7. बांग्लादेश
बैंकिंग सेवाओं में बांग्लादेश का हाल भी कुछ खास अच्छा नहीं है. यहां करीब 5.7 करोड़ लोगों के पास बैंक खाते नहीं है.
8. वियतनाम
वियतनाम को इस सूची में आठवां स्थान मिला है. यहां करीब 4.9 करोड़ लोग बिना बैंक खाते के काम चला रहे हैं.
9. ब्राजील
ब्राजील में बिना बैंक खाते के जीने वालों की संख्या तकरीबन 4.8 करोड़ है.
10. फिलिपींस
फिलिपींस के करीब 4.6 करोड़ लोग अब तक बैंक में अपना खाता भी नहीं खुलवा सके हैं.