इलॉन मस्क अब नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
फोर्ब्स के रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट के अनुसार, लक्जरी ब्रांड एलवीएमएच के अध्यक्ष बर्नार्ड अरनॉल्ट ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में इलॉन मस्क को पीछे छोड़ दिया. और कौन लोग हैं इस लिस्ट में, देखिए.
बर्नार्ड अरनॉल्ट और परिवार
अरनॉल्ट परिवार की कुल संपत्ति करीब 212 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है. 1987 में शुरू हुई एलवीएमएच एक फ्रांसीसी लक्जरी फैशन ब्रांड है जो अपने अच्छी गुणवत्ता वाले चमड़े के सामान के लिए जाना जाता है. एलवीएमएच के पोर्टफोलियो में लुई वितां, टिफनी एंड कंपनी, क्रिश्चियन डायर, फेंडी, गिवेंची, मार्क जैकब्स समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.
इलॉन मस्क
इलॉन मस्क लगभग 198 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मस्क एक उद्यमी हैं जो ऑटोमोटिव और स्वच्छ ऊर्जा कंपनी, टेस्ला, और अंतरिक्ष परिवहन कंपनी स्पेसएक्स के लिए जाने जाते हैं. अक्टूबर 2022 में, वह ट्विटर (अब एक्स) के मालिक भी बन गए.
जेफ बेजोस
जेफ बेजोस लगभग 192 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. बेजोस दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर एमेजॉन के संस्थापक हैं और जुलाई 2021 तक इसके सीईओ थे. एंडी जेसी 2021 से कंपनी के सीईओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
मार्क जकरबर्ग
मार्क जकरबर्ग तकरीबन 165 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जकरबर्ग मेटा प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2023 तक, फेसबुक को सबसे अधिक मासिक रूप से सबसे अधिक सक्रिय यूजरों वाला प्लेटफॉर्म माना गया है.
लैरी एलिसन
लैरी एलिसन लिस्ट में करीब 145 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ, 5वें स्थान पर है. एलिसन ओरेकल कारपोरेशन के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं. यह एक कंप्यूटर तकनीक की कंपनीहै, जो मुख्य रूप से डेटाबेस सॉफ्टवेयर और क्लाउड इंजीनियरिंग से जुड़ा कारोबार करती है. 2012 में एलिसन ने हवाई के आइलैंड लनई का 97 फीसदी हिस्सा खरीद लिया था.
वॉरेन बफेट
वॉरेन बफेट,बर्कशायर हैथवे के सह-संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ है. लगभग 130 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ वो लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. वह शेयर बाजार में अपने निवेश कौशल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2010 में बिल गेट्स के साथ द गिविंग प्लेज की स्थापना की, जिसके तहत अमेरिकी अरबपति अपनी संपत्ति का कम से कम आधा हिस्सा दान करने की शपथ लेते हैं.
बिल गेट्स
लगभग 124 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक हैं. यह कंपनी विंडोज और ऑफिस जैसे सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती है. वह अपने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के माध्यम से दुनिया भर में स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीबी से लोगों को उबारने पर भी ध्यान देते हैं.
लैरी पेज
करीब 122 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लैरी पेज, लिस्ट में 8वें नंबर पर आते है. वह गूगल के सह-संस्थापक हैं और उन्होंने 2001 तक इसके सीईओ के रूप में काम किया, बाद में गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक. के सीईओ बने. 2019 में, पेज ने अल्फाबेट के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया.
स्टीव बाल्मर
लगभग 121 बिलियन डॉलर नेटवर्थ वाले, स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के पूर्व सीईओ बिल गेट्स के उत्तराधिकारी हैं. उन्होंने एक्सबॉक्स गेमिंग कंसोल के लॉन्च सहित कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह अमेरिकी बास्केटबॉल टीम लॉस एंजिल्स क्लिपर्स के मालिक भी हैं.
सर्गेई ब्रिन
तकरीबन 121 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ वाले सर्गेई ब्रिन इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. ब्रिन ने लैरी पेज के साथ गूगल की स्थापना की. ब्रिन और पेज के पास संयुक्त रूप से एक बोइंग 767-200 विमान और एक दासो/डोर्नियर अल्फा जेट है.
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी
भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी (दाहिनी) और गौतम अडानी (बायीं) भी दुनिया के अमीरों की इस लिस्ट में 11वें और 16वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर और गौतम अडानी की 81 अरब डॉलर है.