इस महिला दिवस पर बदलें अपनी सोच
८ मार्च २०१६दफ्तरों में अक्सर देखा जाता है कि महिलाओं की तरक्की पर विवाद उठ जाता है. ऐसा केवल भारत में ही नहीं, दुनिया भर में होता है. महिला के बेहतर ओहदे पर पहुंचने का श्रेय उसकी मेहनत को कम और खूबसूरती को ज्यादा दे दिया जाता है. ऐसा तब है जब कामकाजी महिलाओं को घर परिवार के साथ संतुलन बना कर चलना होता है और पुरुषों की तुलना में अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद आंकड़े दिखाते हैं कि ना केवल विकासशील देशों में, बल्कि विकसित देशों में भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं को कम वेतन मिलता है.
ऐसे में यह वीडियो लोगों की सोच पर सवाल खड़े करता है. एक बोर्ड मीटिंग के दौरान जब इस बात पर चर्चा होने लगती है कि "किरण" की सिफारिश की जा रही है, तो कमरे में बैठे हर व्यक्ति की सोच कहां कहां तक जाती है, देखें इस वीडियो में. वीडियो का क्लाइमैक्स आपके चेहरे पर मुस्कराहट भी लाएगा और शायद आप खुद से सवाल भी करने लगें कि बाकियों की ही तरह, क्या आप भी वही नहीं सोच रहे थे.