ईरान का इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमला
८ जनवरी २०२०ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल कासिम सुलेमानी के एक अमेरिकी हमले में मारे जाने के पांच दिन बाद ईरान ने अमेरिका पर पलटवार किया है. पेंटागन के एक बयान के मुताबिक ईरान ने इराक में अमेरिकी सैनिकों की उपस्थिति वाले दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से भी ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं. इराक में लगभग 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जो आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से लड़ने वाले एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं.
ईरान ने कहा कि यह हमला सुलेमानी की मौत का बदला है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने दावा किया कि हमला पूरी तरह सफल था. रिवोल्यूशनरी गार्ड का कहना है कि पश्चिमी इराक में ऐन अल-असद हवाई अड्डा, जहां अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, पूरी तरह से तहस नहस हो गया. ईरान के सरकारी टेलिविजन चैनल ने दावा किया है कि हमलों में कम से कम 80 "अमेरिकी आतंकवादी" मारे गए और हेलिकॉप्टर और सैन्य उपकरणों को भारी नुकसान हुआ.
ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया कि उनके देश ने "आत्मरक्षा में अनुपाती कदम उठाए हैं." उन्होंने ट्विट्टर पर लिखा, "हम युद्ध या मामले को और आगे बढ़ाना नहीं चाहते हैं, पर आक्रमण के खिलाफ अपनी रक्षा जरूर करेंगे".
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने "सब ठीक है" ट्वीट किया और यह भी कहा कि कितनी जानें गई हैं उसका आकलन चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा, "हमारे पास दुनिया की सबसे ताकतवर और सबसे अच्छी तरह हथियारों से लैस सेना है. मैं कल सुबह एक वक्तव्य जारी करूंगा". अमेरिकी फेडरल एविएशन ने इराकी और ईरानी हवाई क्षेत्र में सभी अमेरिकी नागरिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी है. इसका मतलब होगा कि अमेरिकी विमानों को लंबा रास्ता लेना होगा और ईंधन की खपत बढ़ेगी.
हमले के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए इराक यात्रा से सम्बंधित एडवाइजरी जारी कर दी. मंत्रालय ने कहा, "इराक में मौजूदा हालात देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो अगली अधिसूचना तक गैर जरूरी यात्रा पर इराक न जाएं. इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सचेत रहें और इराक के अंदर यात्रा न करें. उन सभी को हर प्रकार की सेवा देने के लिए बगदाद में हमारा दूतावास और एरबिल में हमारा कांसुलेट सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे".
सीके/एमजे (डीपीए, रायटर्स)
_______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore
कौन हैं 'ईरान के रक्षक' रिवोल्यूशनरी गार्ड्स