उड़ान पर लट्टू हुए बिग बी
२१ जुलाई २०१०67 वर्षीय मेगास्टार ने यह फ़िल्म एक प्राइवेट स्क्रीनिंग में देखी और देखते ही उस पर लट्टू हो गए. उन्होंने इस फ़िल्म को दर्शकों द्वारा की जा रही सराहना के लायक पाया. अमिताभ ने कहा, "मैंने पाया कि फ़िल्म इसे मिल रही सराहना की अधिकारी है."
फ़िल्म देखने के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है, "अभिषेक के स्कूली दिनों के साथी विक्रमादित्य मोटवानी ने फ़िल्म का निर्देशन किया है. एक नौजवान ने, जो कुछ साल पहले एक उम्दा स्क्रिप्ट लेकर मेरे पास आया था, इस फ़िल्म का ऐसी परिपक्वता के साथ निर्देशन किया है, जिसकी किसी से उसकी पहली फ़िल्म में उम्मीद नहीं की जाती."
उड़ान फ़िल्म 16 जुलाई को रिलीज हुई है. यह एक किशोर की कहानी है जो आठ साल तक बोर्डिंग स्कूल में रहने के बाद अपने सख्त पिता के साथ रहने आता है. किशोर का अभिनय नवोदित कलाकार रजत बारमेचा ने किया है और कड़ाई करने वाले पिता का रोनित रॉय ने.
बिग बी ने कलाकारों के अभिनय की भी सराहना की है. उन्होंने ब्लॉग में लिखा है, कुछ भी रिहर्सल किया हुआ या जानबूझकर किया गया नहीं लगता. यह कैमरा के सामने कुछ नहीं करने का सामान्य कारनामा है. उड़ान फ़िल्म को 2010 के कान फ़िल्म महोत्सव में 'एक ख़ास नज़र' वाली श्रेणी के लिए चुना गया था.
रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा
संपादन: एन रंजन